
बिग बॉस में रोजाना नया बदलाव हो रहा है, लेकिन अभी भी घर में कुछ सदस्य चर्चा में बने हुए हैं. सिद्धार्थ शुक्ला, पारस छाबड़ा, शहनाज समेत माहिरा शर्मा भी अपनी क्यूट हरकतों के लिए जानी जाती हैं. अब शो का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें माहिरा शर्मा कैप्टन बनने के बाद घरवालों से बदला लेने की रणनीति तैयार कर रही हैं.
माहिरा अपना प्लान घर में अपने सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा के साथ इसे शेयर भी कर रही हैं. इसके अलावा माहिरा शर्मा ने घरवालों को सजा देने का भी नया तरीका खोज लिया है. माहिरा और पारस के अलावा वहां पर शेफाली जरीवाला भी बैठी हुई थीं और माहिरा की रणनीति सुनकर काफी खुश भी हो रही थीं.
माहिरा शर्मा कहती हैं कि कैप्टन बनने के बाद मैं एक-एक को जल्दी उठाउंगी और सबके पास खड़े होकर ड्यूटी करवाउंगी. नहाने के बाद ही सबको नाश्ता मिलेगी. माहिरा कहती हैं कि मैं सजा के लिए हाथ भी बांध दूंगी.
माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा घर की सबसे मजबूत जोड़ी में से एक है. माहिरा शर्मा घरवालों के सजा देने की तैयारी कर रही हैं, लेकिन घरवाले उनकी दी हुई सजा मानते हैं या नहीं, ये भी एक बड़ा सवाल है क्योंकि अक्सर घरवाले कैप्टन की सजा स्वीकार करने से इनकार कर देते हैं. माहिरा शर्मा अगर घर ठीक तरीके से चलाने में कामयाब होती हैं तो ये एक बड़ी बात होगी. आमतौर पर घर में सभी सदस्यों का माहिरा शर्मा के साथ विवाद ही रहा है.