Advertisement

बिग बॉस मलयालम 2: कंटेस्टेंट की आंखों में मिर्च लगाने पर गिरफ्तार हो सकते हैं रजीत कुमार

रजीत कुमार की इस हरकत के लिए उन्हें लोग खूब ट्रोल कर रहे हैं. वहीं कई लोग ऐसे भी हैं रजीत की शो में वापसी की मांग कर रहे हैं. खबरें हैं कि रजीत को टेंपररी तौर पर शो से आउट किया गया है.

रजीत कुमार रजीत कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

बिग बॉस मलयालम 2 विवादों में आ गया है. शो के पॉपुलर कंटेस्टेंट रजीत कुमार ने मुसीबत मोल ले ली है. इसकी वजह से वे गिरफ्तार भी हो सकते हैं. दरअसल, रजीत ने शो की दूसरी कंटेस्टेंट रेशमा की आंखों पर हरी मिर्च का पेस्ट लगाया. जिसके बाद से वे ट्रोल हो रहे हैं.

रजीत कुमार पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

Advertisement

दरअसल, 66वें एपिसोड में बिग बॉस हाउस में एक टास्क चल रहा था. जहां सभी कंटेस्टेंट्स को स्टूडेंट्स और टीचर का रोल देकर दो ग्रुप्स में बांटा गया था. इस दौरान आर्या, दया, सुजो और फुकरु को टीचर और रजीत कुमार, रेशमा, अभिरामी, अमृता, शाजी और अलिना स्टूडेंट्स बने हुए थे. टास्क के बाद हर कोई रेशमा का जन्मदिन मना रहा था, लेकिन रजीत किसी बात पर नाराज हो गए और उन्होंने रेशमा की आंखों में हरी मिर्च का पेस्ट लगा दिया.

इस दिन ऑफ एयर होगा पारस-शहनाज का स्वयंवर शो, ये सीरियल करेगा रिप्लेस!

इसके बाद रेशमा जोर से चिल्लाती हैं और रोनी लगीं. रेशमा ने बिग बॉस से आंखें जलने की शिकायत की. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद रजीत ने बिग बॉस से माफी भी मांगी. लेकिन शो के निर्माताओं ने कड़ा कदम उठाते हुए रजीत को शो से बाहर कर दिया. रजीत की इस हरकत के लिए उन्हें लोग खूब ट्रोल कर रहे हैं. वहीं कई लोग ऐसे भी हैं रजीत की शो में वापसी की मांग कर रहे हैं. खबरें हैं कि रजीत को टेंपररी तौर पर शो से आउट किया गया है.

Advertisement

Ex गर्लफ्रेंड्स विवाद पर सिद्धार्थ ने तोड़ी चुप्पी, शिल्पा पर बोलने से बचे

आईबी टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रजीत का ये बिहेवियर काफी बुरा था. इसके लिए उन्हें आईपीसी की धारा 324, 323 और 325 के तहत गिरफ्तार भी किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement