
'बिग बॉस' के घर का उसूल है कि सब्र रखो सब होगा. ऐसा ही कुछ शुक्रवार को देखने को मिलेगा जब घर के कुछ सदस्यों को उनका सामान लौटा दिया जाएगा. इसके साथ 'बिग बॉस' घर के सदस्यों को आज पार्टनर की अदला-बदली करने का मौका देंगे.
इसके साथ बिग बॉस घर के सदस्यों को आज पार्टनर की अदला-बदली करने का मौका देंगे और उससे घर के सदस्यों की बाछें खिल जाएंगी. घर के सभी सदस्य विकास और युविका से अपने दिल की बात कहने आएंगे. इस दौरान घर के सदस्य, घर में आजाद यहां-वहां घूमते दिखेंगे और वह अपने पार्टनर्स के बिना. कप्तान विशाव और युविका को एहसास होगा कि प्रिंस की सबसे ज्यादा डिमांड है क्योंकि अधिकतर लोग उसे अपना पार्टनर बनाना चाहते हैं.
सफाई को लेकर मंदाना कैप्टन जोड़ी से अरविंद और अंकित की शिकायत करती है. सोने से पहले सुयश अपनी गर्लफ्रेंड किश्वर से बात करेंगे कि वह अमन के प्रभाव में आ रही हैं. किश्वर जवाब देंगी कि अमन भी उनके सब्र की परीक्षा ले रहा है.