Advertisement

बिग बॉस पर राखी सावंत के पति ने जताई नाराजगी, कहा- राखी का नाम लेने पर करूंगा केस

राखी सावंत के पति ने घर के कंटेस्टेंट पर उनकी पत्नी का नाम लेने पर केस तक करने के लिए कहा है. रितेश ने कहा, जो भी राखी सावंत का नाम शो में लेंगे मैं उनके खिलाफ केस करूंगा और इसके लिए मैं कलर्स और एंडीमॉल को भी इतना ही जिम्मेदार मानता हूं.

राखी सावंत राखी सावंत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

बिग बॉस में सदस्य एक-दूसरे पर कमेंट करते रहते हैं. हाल ही में कुछ ऐसा शहनाज गिल के साथ हुआ जब बिग बॉस के अन्य कंटेस्टेंट विकास पाठक यानी हिंदुस्तानी भाऊ ने उन्हें राखी आंटी कहा. हिंदुस्तानी भाऊ के साथ पिछले दिनों शहनाज गिल की खूब लड़ाई भी हुई. इससे नाराज होकर भाऊ ने शहनाज पर ये कमेंट किया था.

विकास के इस कमेंट पर शो के होस्ट सलमान खान भी नाराज हो गए थे. भाऊ से जब सलमान खान ने इस कमेंट के पीछे का कारण पूछा था तो उन्होंने कहा था कि शहनाज गिल खुद को पंजाब की कैटरीना बताती हैं, लेकिन वह व्यवहार बिल्कुल पंजाब की राखी सावंत की तरह करती हैं. इसलिए मैं उन्हें राखी आंटी कहता हूं.

Advertisement

क्या बोले राखी सावंत के पति?

विकास पाठक के इस कमेंट पर राखी सावंत के पति की भी प्रतिक्रिया आ गई है. स्पॉटबॉय से बात करते हुए राखी सावंत के पति रितेश ने कहा, ये क्या हो रहा है? कोई कह रहा है पंजाब की राखी सावंत और अब किसी ने कहा राखी आंटी. राखी ये सीजन नहीं खेल रही हैं. अगर वह किसी का नाम लेना चाहते हैं तो उनका लें ना जो उनके साथ खेल रहे हैं. इसमें राखी सावंत को क्यों शामिल कर रहे हैं जो बाहरी है?

राखी सावंत के पति ने घर के कंटेस्टेंट पर उनकी पत्नी का नाम लेने पर केस तक करने के लिए कहा है. रितेश ने कहा, जो भी राखी सावंत का नाम शो में लेंगे मैं उनके खिलाफ केस करूंगा और इसके लिए मैं कलर्स और एंडीमॉल को भी इतना ही जिम्मेदार मानता हूं.

Advertisement

हिंदुस्तानी भाऊ के इस व्यवहार से शहनाज गिल भी काफी परेशान हो गई थीं. उन्होंने इसका विरोध किया था और उनके साथ माहिरा शर्मा ने भी इस पर नाराजगी जताई थी. शुरुआत में भाऊ ने कहा था कि उनके इस कमेंट से राखी सावंत का कोई लेना-देना नहीं है. हालांकि बाद में सलमान खान के पूछने पर उन्होंने बताया था कि शहनाज उन्हें पंजाब की कैटरीना कैफ नहीं राखी सावंत लगती हैं इसलिए उन्होंने ये कमेंट किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement