Advertisement

सब्यसाची ने बताया- ये तीन कंटेस्टेंट जाएंगे Bigg boss के टॉप-3 में

बिग बॉस के घर से बाहर हो चुके कंटेस्टेंट सब्यसाची सतपथी ने अपने अनुभव के आधार पर उन तीन कंटेस्टेंट के नाम बताए हैं, जो टॉप-3 में जगह बना सकते हैं.

सब्यसाची सतपथी सब्यसाची सतपथी
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

बिग बॉस के घर से बाहर हो चुके कंटेस्टेंट सब्यसाची सतपथी ने अपने अनुभव के आधार पर उन तीन कंटेस्टेंट के नाम बताए हैं, जो टॉप-3 में जगह बना सकते हैं.

सब्यसाची इतने लंबे समय तक बिग बॉस में रहे हैं कि वे हर कंटेस्टेंट को अच्छी तरह समझने लगे थे. उन्होंने इस आधार पर बताया कि इस शो में कौन लंबे समय तक टिकने वाला है. सब्यसाची ने बॉलीवुडलाइफ को दिए इंटरव्यू में बताया कि हिना खान, विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जो टॉप 3 में जगह बना सकते हैं.

Advertisement

Bigg Boss:हिना खान का फिनाले में जाना पहले से तय, कॉन्ट्रेक्ट में लिखी है शर्त?

हिना के फिनाले में जाना भी पहले से तय बताया जा रहा है. विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि हिना खान के बिग बॉस के साथ हुए कॉन्ट्रेक्ट में एक ऐसी बात लिखी है, जो हैरत में डालने वाली है. इसमें लिखा है कि हिना को शो के फिनाले में भेजा जाएगा. हिना ने शो में इसी शर्त पर एंट्री ली थी. बताया गया है कि हिना ने बिग बॉस का कॉन्ट्रेक्ट साइन करने से पहले ही कह दिया था कि यदि उन्हें फाइनल राउंड तक पहुंचाया जाता है तो ही वे इस शो में भाग लेंगी.

फिल्म और टीवी क्रिटिक सलिल सैंड ने टि्वटर पर लिखा है, 'हाइलाइट ऑफ द डे: प्रियांक शर्मा और लव त्यागी से हिना खान कहती हैं कि यदि वे दोनों घर से गए तो उनका वहां रहना मुश्किल हो जाएगा. हिना आप इसका खुलासा खुलेआम नहीं कह सकती है कि आपके कॉन्ट्रेक्ट में लिखा है कि आप फिनाले तक शो में रहेंगी.'

Advertisement

प्रियांक को मिली करण जौहर की फिल्म, बनेंगे 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर'

इस ट्वीट के बाद बिग बॉस के दर्शकों में हिना को लेकर हलचल पैदाहो गई है. टि्वटर पर हिना के फैन्स ने कहा है कि हिना फिनाले तक जाएंगी और विनर भी बनेंगी. हालांकि अभी यह तय नहीं है आखिर हिना के बिग बॉस के साथ हुए कॉन्ट्रेक्ट का सच क्या है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement