Advertisement

बिग बॉस हाउस में सबसे बिगड़ैल कंटेस्टेंट हैं सबा? अब इनसे हुई भिड़ंत

बिग बॉस सीजन 12 में महज 2 दिन के भीतर खान बहनों ने धमाल मचा कर रख दिया है. घर के भीतर झगड़े की शुरुआत करने में दोनों बहनें सफल रही हैं. पहले क्रिकेटर श्रीसंत से भिड़ने के बाद अब सबा खान की टक्कर हो गई है इस सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट से.

बिग बॉस हाउस में सबा बिग बॉस हाउस में सबा
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

बिग बॉस सीजन 12 में घर के सदस्यों के बीच झगड़े-फसाद शुरू हो गए हैं. इसकी शुरुआत हुई है खान बहनों से. सबसे पहले खान बहनों का मजाक घर के कुछ सदस्यों को अखर गया जिसके बाद श्रीसंत भड़क गए, और अब सबा खान सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट सृष्टि रोडे से भिड़ गई हैं. बिग बॉस के कॉन्फ्रेंस टास्क के दौरान सृष्टि और सबा के बीच तनाव बढ़ता नजर आया.

Advertisement

दोनों ही कंटेस्टेंट शुरू में अप्रत्यक्ष तरीके से एक दूसरे को जली-कटी सुनाती दिखाई दीं, और बाद में सीधे तौर पर दोनों एक दूसरे पर निशाना साधती नजर आई. यह झगड़ा आगे चलकर बढ़ भी सकता है. कलर्स टीवी पर शेयर किए गए एक प्रोमो वीडियो में दिखाई दिया कि इस झगड़े में कहीं न कहीं उनकी बहन भी पीछे हट रही हैं.

उधर श्रीसंत और सोमी खान के बीच की लड़ाई बढ़ती जा रही है. एक तरफ जहां श्रीसंत घर छोड़ने की जिद पर अड़े हैं. घरवाले उन्हें मनाने की कोशिश में लगे पड़े हैं. दूसरी तरफ बाकी कंटेस्टेंट के बीच भी इस विवाद पर बहस शुरू हो गई है. वे भी श्रीसंत के झगड़े में कूद रहे हैं.

रीसंत और सोमी के झगड़े में बिहारी बाबू दीपक ठाकुर भी कूद पड़े हैं. वे सोमी पर निशाना साधते हैं. बाकी घरवाले दीपक को इस विवाद में ना पड़ने को कहते हैं. दीपक कहते हैं ''जब श्रीसंत ने परवरिश की बात की, तो फिर सोमी ने भी तो यही बात बोली.''

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement