Advertisement

बिग बॉस: सिद्धार्थ से शादी करना चाहती हैं शहनाज गिल? जानिए क्या बोले पिता

कुछ वक्त पहले तक दोनों के घर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी, लेकिन अब शहनाज गिल के परिवार से इस पर प्रतिक्रिया आ गई है.

शहनाज गिल शहनाज गिल
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 02 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:14 PM IST

छोटे पर्दे के चर्चित रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में रोजाना नए बदलाव हो रहे हैं. हर बार की तरह इस बार भी कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच अच्छे रिश्ते बन रहे हैं. पहला नाम है- पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा का और दूसरा है- सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का. अभी बात करते हैं सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बारे में.

Advertisement

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल दोस्त के साथ घर के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट की लिस्ट में भी शामिल हैं. सिद्धार्थ और शहनाज गिल का घर में लव अफेयर भी सामने आया है. दोनों एक दूसरे का काफी ध्यान रखते हैं. घर में यहां तक कहा जाता है कि अगर सिद्धार्थ नाराज हो जाते हैं उन्हें सिर्फ शहनाज गिल ही मना सकती हैं. दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया पर भी लोगों को काफी पसंद आ रही है.

कुछ देर पहले तक दोनों के घर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी, लेकिन अब शहनाज गिल के परिवार से इस पर प्रतिक्रिया आ गई है. शहनाज गिल के पिता ने कहा है कि अगर उनकी बेटी सिद्धार्थ के साथ है तो इस पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. शहनाज के पिता ने कहा, 'घर से बाहर आने के बाद आगे चलकर अगर दोनों शादी भी करना चाहेंगे तो इससे उन्हें कोई ऐतराज नहीं होगा.'

Advertisement

हालांकि सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार की तरफ से दोनों की दोस्ती पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. सिद्धार्थ शुक्ला अपनी पर्सनल लाइफ ज्यादा शेयर नहीं करते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही दिखाई दिखाई दे रहा है. अभी इस दोस्ती को प्यार का रूप देना जल्दबाजी होगी. क्योंकि अक्सर ऐसा हुआ है कि घर में जो अच्छे दोस्त होते हैं वो बाहर अच्छे दोस्त में नजर नहीं आते. वैसे कई बार शहनाज गिल भी कह चुकी हैं कि वो ये सब सिर्फ कैमरा के लिए कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement