Advertisement

बिग बॉस के घर में लौट आए कुशाल टंडन

बिग बॉस के घर में एक बड़े धमाल के लिए आज तैयार रहिएगा. घर से हिंसा के आरोप में निकाले गए कुशाल टंडन आज वापसी कर रहे हैं.

कुशाल टंडन कुशाल टंडन
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2013,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

बिग बॉस के घर में एक बड़े धमाल के लिए आज तैयार रहिएगा. घर से हिंसा के आरोप में निकाले गए कुशाल टंडन आज वापसी कर रहे हैं. बेशक इससे गौहर खान की बाछें खिल जाएंगी और घर के बाकी सदस्यों की पेशानी पर बल पड़ना तय है.

कुशाल घर में बदतमीज दिल सांग के साथ एंट्री करेंगे. गाना सुनकर गौहर गार्डन एरिया की ओर दौड़ेंगी और कुशाल का इंतजार करने लगेंगी. दरवाजे खुलते ही काम्या और गौहर उनके गले लग जाएंगी, जबकि तनिषा और एंडी कुछ दूरी बनाकर ही रखेंगे.

Advertisement

अरमान कुशाल की वापसी से खुश नजर आते हैं और उन्हें गले लगा लेते हैं.

कुशाल एंडी और तनिषा से भी गले मिलते हैं. इस सबके बीच गौहर एकदम किनारे हो जाती हैं और उन्हें कुशाल का वह ध्यान नहीं मिलता जो वे चाहती हैं.

कुशाल सब के लिए गिफ्ट लेकर आते हैं. एंडी और तनिषा को अब भी खटका बना रहता है, वे कुशाल को एक और मौका देने की बात करते हैं, लेकिन उसकी वापसी को लेकर अपना फैसला अपने तक ही सीमित रखते हैं.

अब देखें इस नए खिलाड़ी के आने से क्या-क्या गुल खिलते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement