Advertisement

Bigg Boss: उपेन और करिश्मा को नहीं है डिंपी पर भरोसा

इन दिनों उपेन पटेल और करिश्मा के साथ दोस्ती की पींगें बढ़ा रही डिंपी आज रात कुछ इमोशनल हो जाएंगी. डिंपी जब गार्डन मे लेटी होंगी तो अली उनके पास आएंगे और उनसे उनके आंसुओं के बारे में पूछेंगे. दोनों के बीच कई बार तू-तू मैं-मैं हो चुकी है और वे दोनों बातचीत के जरिए इस सुलझाने की कोशिश करेंगे.

Bigg  Boss 8 Bigg Boss 8
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 23 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

इन दिनों उपेन पटेल और करिश्मा के साथ दोस्ती की पींगें बढ़ा रही डिंपी आज रात कुछ इमोशनल हो जाएंगी. डिंपी जब गार्डन मे लेटी होंगी तो अली उनके पास आएंगे और उनसे उनके आंसुओं के बारे में पूछेंगे. दोनों के बीच कई बार तू-तू मैं-मैं हो चुकी है और वे दोनों बातचीत के जरिए इस सुलझाने की कोशिश करेंगे.

करिश्मा और उपेन इसे देखेंगे और डिंपी से बेडरूम में  इस बारे में बातचीत करेंगे. करिश्मा उपेन से कहेंगे कि डिंपी और अली के बीच समझौता हो गया है क्योंकि वह डिंपी के कन्फयूजिंग नेचर की वजह से उनके सामने सारी बातें खुलकर नहीं करेंगी. उपेन इस बात से सहमत होंगे लेकिन कहेंगे कि यह समझौता अस्थायी है. करिश्मा को डिंपी पर शक है और कहती हैं कि उसे सपोर्ट चाहिए इसलिए वह उनके पास आई है. उपेन इससे सहमत नजर आते हैं.

Advertisement

दोनों डिंपी पर भरोसा न करने का फैसला करते हैं. इसके अलावा आज घर में टास्क दिया जाएगा कि जो भी बिग बॉस भविष्यवाणी करेंगे घरवालों को उन्हें गलत साबित करना होगा. इसके अलावा डिंपी और गौतम में तकरार भी देखने को मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement