Advertisement

Bigg Boss: उपेन पटेल होंगे घर से बाहर?

बिग बॉस के घर में नया साल पर नया धमाल होने वाला है. आज मिडवीक एविक्शन होंगे और अगर खबरों पर यकीन किया जाए तो उपेन पटेल घर से बाहर हो सकते हैं...

बिग बॉस बिग बॉस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

जब हर जगह नया साल का जश्न मनाया जा रहा हो ऐसे में बिग बॉस के घर में किस तरह जश्न न मनाया जाए. 

घर के सभी सदस्यों के लिए तोहफे के रूप में बिग बॉस उनके प्रियजनों के संदेश भेजेंगे. लेकिन यह प्रथा है कि बिग बॉस के घर में कुछ भी मुफ्त में नहीं मिलता है.

आज भी कुछ ऐसा ही होगा. लेकिन यह बोझ एजाज खान के ऊपर रहेगा. उन्हें एक ट्रांजिस्टर दिया जाएगा, जिसमें चार संदेश होंगे लेकिन उन्हें घर के दो लोगों को इस संदेश के लिए चुनना होगा. बाकी दो संदेश उन्हें मिटाने होंगे. 

नए साल के पहले दिन ही बिग बॉस घर के सदस्यों को बड़ा झटका भी देंगे. आज मिडवीक एविक्शन होगा. इस एविक्शन से एजाज, गौतम और पुनीत सुरक्षित होंगे जबकि करिश्मा, उपेन, सोनाली, डिंपी, अली और प्रीतम को खासतौर पर बनाए गए
कब्रिस्तान में आना होगा और ताबूतों में लेटना होगा.

जहां से घर से बाहर होने वाले सदस्यों को गायब कर दिया जाएगा.

अगर खबरों पर यकीन किया जाए तो आज उपेन घर से बाहर हो सकते हैं.

अगर ऐसा हुआ तो यह करिश्मा और डिंपी के लिए बड़ा झटका होगा क्योंकि इन दिनों इन तीनों की काफी पट रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement