Advertisement

अनूप जलोटा को पोल बनाकर जसलीन-भारती ने किया पोल डांस! वीड‍ियो Viral

जब अनूप जलोटा के साथ जसलीन और भारती ने किया डांस, वायरल हुआ नेहा का पोल डांस

जसलीन-अनूप जलोटा जसलीन-अनूप जलोटा
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

रविवार की शाम ब‍िग बॉस के घर में धमाल होने वाला है. सलमान खान की एंट्री के साथ ही इस बार शो में कॉमेड‍ियन भारती स‍िंह घर में नजर आने वाली हैं. भारती की घर में एंट्री होते ही घर का माहौल बदला हुआ नजर आएगा. सबसे रोचक तो ये है कि ब‍िग बॉस के फैन पेज पर जारी वीड‍ियो में भारती और अनूप जलोटा का रोमांस द‍िखाया जाने वाला है.

Advertisement

दरअसल, भारती की एंट्री के साथ ही कई टास्क घरवालों को करने को द‍िए जाते हैं. इनमें अनूप जलोटा को स्टैच्यू बनाकर जसलीन उनके साथ डांस करती नजर आ रही हैं. वीड‍ियो में अनूप जलोटा पोल की तरह एक जगह पर ट‍िके हैं और जसलीन अपनी अदाएं दिखाकर उन्हें इम्प्रेस करती नजर आती हैं.

जसलीन के बाद भारती स‍िंह भी अनूप जलोटा के साथ डांस करती है. ज‍िसे देखकर घरवालों की हंसी नहीं रुकती है. भारती का रोमांस वैसे घर के बाहर सलमान खान के साथ भी नजर आने वाला है. वहीं इस बार वीकेंड का वार में सबसे ज्यादा चर्चा में नेहा पेंडसे का पोल डांस.

वैसे जब नेहा की घर में एंट्री हुई थी तब से ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि नेहा का पोल डांस शो में जरूर द‍िखाया जाएगा. वैसे इसके पहले शो में कंटेसटेंट रह चुकी सनी ल‍ियोन ने पोल डांस किया था. शो की टीआरपी इन द‍िनों टॉप पर है. एक बार फिर सलमान खान का शो ह‍िट साब‍ित हो चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement