Advertisement

डेटा लीक से लेकर फेसबुक और गूगल के सीईओ के अकाउंट हैक तक, 2016 के पॉपुलर हैक्स और लीक्स

फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग हों या फिर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, साल 2016 में इन सबके अकाउंट हैक किए गए हैं. भारत की बात करें तो कई हाई प्रोफाइल ट्विटर अकाउंट हैक हुए और डेटा लीक हुए हैं. जानिए 2016 के कुछ बड़े हैक्स और लीक्स के बारे में.

हैकिंग और लीक में ऐसा रहा साल 2016 हैकिंग और लीक में ऐसा रहा साल 2016
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

वैसे तो हर साल टेक्नॉलोजी की दुनिया में कई तरह के लीक्स सामने आते हैं. लेकिन इस साल कई महत्वपूर्ण लीक्स देखने को मिले. सिर्फ लीक के ही मामले में नहीं बल्कि अगर देखा जाए तो साल 2016 में हैक्टिविस्ट्स ने साइबर स्पेस में जमकर उथल पुथल मचाई.

लीजन ग्रुप हैक/लीक
भारतीय परिपेक्ष में देखा जाए तो साल के आखिर में यहां जम कर डेटा लीक किए गए. खास कर लीजन ग्रुप नाम के हैकर्स ने तो भगोडेल शराब कारोबारी विजय माल्या के संवेदनशील दस्तावेज और अकाउंट्स की जानकारियां लीक कर दिए. इसके अलावा पत्रकार रवीश कुमार और बरखा दत्त के भी ऑफिशियल ईमेल को इसी ग्रुप ने लीक कर दिया. इन सब के अलावा इन ग्रुप्स का यह भी दावा है इन्हों ने पहले से ही अपोलो ग्रुप के सर्वर हैक कर लिए हैं और देश के लगभग 40 हजार सर्वर्स को अपना निशाना बनाया है. एक बात ध्यान देने वाली है कि उन्होंने यह भी कहा है कि अगर उनके ग्रुप से किसी को गिरफ्तार किया गया तो 1TB डेटा लीक कर देंगे जिनमें कई लोग फसेंगे.

Advertisement

स्मार्टफोन डिजाइन लीक्स
चाहे डेटा लीक हो, फिल्म लीक या फिर किसी स्मार्टफोन्स के डिजाइन लीक हों. इस साल कई ऐसे लोग भी उभरे जिन्होंने कई पॉपुलर स्मार्टफोन को उसके लॉन्च से काफी पहले बकायदा लीक किया है. उदाहरण के तौर पर इवन ब्लास नाम के ट्विटर हैंडल से मोटोरोला के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Moto Z का डिजाइन लॉन्च से लगभग 7 महीने पहले किया और हैरानी की बाद है वो सही निकला.

 

सबसे बड़ी डेटा चोरी
14 दिसंबर 2016 को याहू ने ऐलान किया कि 2013 में उसके सर्वर में सेंध लगी थी और वहां से लगभग 1 बिलियन यूजर्स के अकाउंट डिटेल चुराए गए. हालांकि इससे पहले कंपनी पर लगातार इल्जाम लगते आए हैं, लेकिन कंपनी हमेशा से क्लियर कट कहने से कतराती रही. हालाकिं इसी साल सितंबर में कंपनी ने कहा था कि 500 मिलियन अकाउंट्स से डेटा चोरी हो गए हैं. अब चूंकि वेराइजन ने याहू को खरीदने की डील पर हस्ताक्षर कर दिया है तो याहू ने इसे पब्लिक करना बेहतर समझा.

Advertisement

अमेरिकी चुनाव के दौरान लीक
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान भी रूसी हैकर्स ने वहां के जम कर डेटा लीक किए. हालत यह है कि डोनल्ड ट्रंप की जीत के बाद अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस हैकिंग की विस्तार से जांच करने के लिए टीम तैयार की है.

लिंक्ड इन लीक
दुनिया की सबसे बड़ी प्रोफेशनल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्ड इन से कुछ हैकर्स ने मिलकर 117 मिलियन अकाउंट्स में सेंध लगा दिए. यह इस तरह का दूसरा मामला था, क्योंकि साल 2012 में भी ऐसा हो चुका था, लेकिन इसका अंदाजा 2016 मे लगाया गया जब पता चला कि 2013 के मुकाबले इस बार 20 गुना बार ज्यादा डेटा ऐक्सेस किया गया है.

इस लीक में सबसे हैरानी की बात रही है कि हैकर्स तो गिरफ्तार हो गए, लेकिन उन्होंने जो जानकारी दी वो काफी दिलचस्प है. उनके मुताबिक ज्यादातर लिंक्ड इन यूजर्स के पासवर्ड या तो LinkdIn ही थे, या 123456.

टंबलर लीक
याहू की ही माइक्रो ब्लॉगिंग और सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट टंबलर में इसी साल सिक्योरिटी में सेंध लगाने का मामला सामने आया है. इसे दबाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन जब कुछ पत्रकारों ने मामले की तहकीकात की तो पता चला कि इसके 65 मिलियन अकाउंट्स में सेंध लग चुकी है और उसके सारे डीटेल्स डार्क वेब में बिकने के लिए एक खास डेटाबेस में ट्रांसफर किए जा चुके हैं.

Advertisement

OurMine Team हैक
इस टीम ने इस साल टेक कंपनियों के सीईओ के अकाउंट्स हैक करने का दावा किया है. चाहे फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग का ट्विटर और पिंट्रेस्ट अकाउंट हो या गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का अकाउंट हो, कथित तौर पर इन्होंने इन सब के अकाउंट्स हैक किए हैं. हाल ही में वीडियो स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स के ट्विटर अकाउंट को हैक किया है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement