Advertisement

BSEB 10th Result: 'TOP-10' में 23 बच्चे, 16 एक ही स्कूल के, देखें- पूरी लिस्ट

'Bihar BSEB Class 10th Matric Results 2018: बिहार बोर्ड ने 10वीं बोर्ड परीक्षा (10th Matric Results 2018) के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में 68.89 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं, जो कि पिछली साल से काफी ज्यादा है.

Bihar Board Class 10th Result 2018 Bihar Board Class 10th Result 2018
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2018,
  • अपडेटेड 10:27 PM IST

Bihar BSEB Class 10th Matric Results 2018: बिहार बोर्ड ने 10वीं बोर्ड परीक्षा (10th Matric Results 2018) के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में 68.89 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं, जो कि पिछली साल से काफी ज्यादा है. इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

परीक्षा में टॉप-3 स्थान हासिल करने वाली छात्राएं सिमुलतला आवासीय स्कूल की हैं. इसमें पहला स्थान प्रेरणा राज ने 91.4 फीसदी अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने 10वीं की परीक्षा में 500 में 457 अंक हासिल किए हैं. . वहीं दूसरे स्थान पर प्रज्ञा और शिखा कुमारी ने कब्जा किया है. दोनों ने 500 में से 454 अंक हासिल किए हैं. टॉपर्स लिस्ट में तीसरे स्थान पर अनुप्रिया है. उन्होंने 500 में से 452 अंक हासिल किए हैं. चौथे स्थान पर प्रियांशु रहे हैं.

Advertisement

पिछले साल से बेहतर रहे नतीजे, 68.89 फीसदी छात्र हुए पास

टॉप 10 में 23 परीक्षार्थियों का नाम है, जिसमें 16 परीक्षार्थी सिमुलतला आवासीय विद्यालय के हैं. बोर्ड के चेयरमैन का कहना है कि परीक्षा पैटर्न में हुए बदलाव से फर्क पड़ा है. वहीं इस साल 17,98,797 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 12 लाख 11 हजार 615 बच्चे पास हुए हैं.

यहां देखें टॉप-10 23 छात्रों के नाम और मार्क्स

1 प्रेरणा राज - सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई- 457 मार्क्स हासिल किए हैं.

2. प्रज्ञा -सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई- 454 मार्क्स हासिल किए हैं.

2.  शिखा कुमारी - सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई- 454 मार्क्स हासिल किए हैं.

3. अनुप्रिया कुमारी -सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई - 452 मार्क्स हासिल किए हैं.

4. प्रियांशु राज - सेंट जेवियर्स एच एस जगदीशपुर भोजपुर- 451 मार्क्स हासिल किए हैं.

Advertisement

5. मनीष कुमार - हाई स्कूल लासगंज जहानाबाद- 450 मार्क्स हासिल किए हैं.

6. समीर कुमार -सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई- 449 मार्क्स हासिल किए हैं.

7. खुशबू कुमारी -  सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई- 448 मार्क्स हासिल किए हैं.

7. नेहा कुमारी - सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई- 448 मार्क्स हासिल किए हैं.

7. सोनम कुमारी - सिमुलतला आवासीय विद्यालयजमुई- 448 मार्क्स हासिल किए हैं.

7. मनीष कुमार - एस एन हाईस्कूल दहेरी दरभंगा- 448 मार्क्स हासिल किए हैं.

8. सुप्रभात कुमार - गवरमेंट हाईस्कूल जेथोर बांका- 447 मार्क्स हासिल किए हैं.

8. फुलेकांत रंजन -  सिमुलतला आवासीय विद्यालयजमुई- 447 मार्क्स हासिल किए हैं.

8. यशवंत राज - सिमुलतला आवासीय विद्यालयजमुई- 447 मार्क्स हासिल किए हैं.

8. सौरभ कुमार - प्रकाश हाई स्कूल मानेर पटना- 447 मार्क्स हासिल किए हैं.

9. अंजलि कुमारी - सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई- 446 मार्क्स हासिल किए हैं.

9. अनुपमा कुमारी- सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई - 446 मार्क्स हासिल किए हैं.

9. अभिषेक कुमार -सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई - 446 मार्क्स हासिल किए हैं.

9. अंकित कुमार-  सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई- 446 मार्क्स हासिल किए हैं.

9. सुभाष कुमार - मुताला आवासीय विद्यालय जमुई - 446 मार्क्स हासिल किए हैं.

9. मोहम्मद आफताब अली - एसबी हाईस्कूल सकरा मुजफ्फरपुर- 446 मार्क्स हासिल किए हैं.

Advertisement

10. तनुज कुमार मंगलम - सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई- 445 मार्क्स हासिल किए हैं.

10. दीपक कुमार - उत्क्रमित एमएस वारा पांड्या, नवादा- 445 मार्क्स हासिल किए हैं.

बिहार बोर्ड: इन 3 तरीकों से देखें 10वीं का रिजल्ट, ये है वेबसाइट्स की लिस्ट

बता दें कि 2017 में भी परीक्षा के रिजल्ट जून के आखिरी में ही जारी किए गए थे. वहीं साल 2017 में 49.8 फीसदी परीक्षार्थी फेल हो गए थे. पिछले साल प्रेम कुमार ने 500 में से 465 अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया था और दूसरे स्थान पर जमुई की भव्या कुमारी थीं, जिन्होंने 92.8 फीसदी यानी 464 अंक हासिल किए थे. 2017 में 14 फीसदी प्रथम श्रेणी से पास हुए थे. टॉपर्स की घोषणा वेरिफिकेशन के बाद की गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement