Advertisement

सीट बंटवारे पर जेडीयू का बीजेपी को संदेश, 2019 में 2014 जैसी स्थिति नहीं है

सूत्रों के मुताबिक जेडीयू चाहती है कि बीजेपी समय रहते हुए बिहार में एनडीए के सभी सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर पहल करे, ताकि चुनाव में पूरी तैयारी के साथ उतरा जा सके.

नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार (फाइल फोटो) नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2018,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

2019 चुनाव से एक साल पहले बिहार एनडीए में सीटों को लेकर चल रही खींचतान जारी है. जेडीयू और बीजेपी के बीच बात बनती दिख नहीं रही है. जेडीयू जहां 25 सीटों की मांग कर रहा है, तो वहीं बीजेपी 22 सीटों से कम पर लड़ने को राजी नहीं है. बावजूद इसके जेडीयू एनडीए के घटक दलों के बीच व्यापक समझौते की उम्मीद लगाए हुए है, ताकि  2019 के लोकसभा और 2020 में बिहार के विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्येक पार्टी की सीटों की हिस्सेदारी निर्धारित हो.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक जेडीयू चाहती है कि बीजेपी समय रहते हुए बिहार में एनडीए के सभी सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर पहल करे, ताकि चुनाव में पूरी तैयारी के साथ उतरा जा सके. हालांकि बीजेपी की ओर से अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं आया है.

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में जब जेडीयू और बीजेपी मिलकर दोनों चुनाव में लड़ने की इच्छा रखी थी. उस समय जेडीयू की सीटों का नंबर तय नहीं किया गया था. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सभी पक्ष एक साथ बैठे और पार्टियों के सीट शेयर को ठीक करें. सभी सहयोगी दलों को उचित, निष्पक्ष और मौजूदा जमीनी राजनीति की हकीकत को समझते हुए फैसला किए जाएं.

बता दें कि 2014 के चुनाव में बीजेपी ने 22 पर जीत हासिल की थी. पार्टी पिछले लोकसभा चुनावों के परिणाम के आधार पर ही समझौता करना चाहती हैं.  बीजेपी की इस आधार को जेडीयू गलत मान रही है. जेडीयू ने कहा कि ये बात याद रखना होगा कि 2019 को 2014 न समझा जाए. उन्होंने इस तथ्य को रेखांकित किया कि "उप-चुनावों के नतीजे बताते हैं कि सार्वजनिक मनोदशा में बदलाव आया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि एनडीए को बिहार से 40 लोकसभा सीटों में से 31 मिलीं थी जो कि 243 विधानसभा क्षेत्रों में से 173 पर जीत हासिल की थी. अकेले बीजेपी को 22 सीटें मिलीं. सूत्रों के मुताबिक क्या इस नतीजों को दोहराया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जेडीयू ने केवल दो सीटें हासिल की थी. इस लिहाज से क्या हमें दो सीटों पर उम्मीदवार उतारने होंगे.

जेडीयू सूत्रों ने कहा कि सीटों के बंटवारे के लिए नतीजों को पैमाना बनाना है तो फिर 2015 में हुए विधानसभा के परिणाम के लिहाज से तय हो. विधानसभा चुनाव में बीजेपी 53 और जेडीयू ने 71सीटें जीती थी. उन्होंने कहा, "राम विलास पासवान के एलजेपी के लोकसभा में छह सदस्य हैं, लेकिन बिहार में केवल दो विधायक हैं, जबकि उपेंद्र कुशवाह की पार्टी आरएलएसपी की लोकसभा में तीन सीटें थीं लेकिन विधानसभा में केवल दो सदस्य हैं. क्या वे इस लिहाज से सीटों की संख्या के बंटवारे से संतुष्ट होंगे.

सूत्रों ने कहा कि एक समग्र दृष्टिकोण और व्यावहारिक दृष्टिकोण अधिक समझ में आता है. बीजेपी को एनडीए को अपने सहयोगियों से परामर्श करने और समय-समय पर चिंताओं को दूर करने के लिए कदम उठाने चाहिए. उन्होंने केंद्र सरकार में जेडीयू के प्रतिनिधित्व नहीं है. जबकि बिहार सरकार में बीजेपी का अच्छी तरह से प्रतिनिधित्व है. जेडीयू के मुताबिक बिहार में ऐसी स्थिति बनी रही तो फिर राज्य में गठबंधन की संभावनाओं को खत्म कर देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement