Advertisement

बिहार: आरजेडी विधायक के घर पर फायरिंग, दो घायल

राजद विधायक के घर पर हुई फायरिंग के बाद एक बार फिर बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. विधायक के घर पर जिन दो लोगों को गोली लगी उनमें से एक के पेट में गोली लगी है और दूसरे के पैर में. घायल व्यक्तियों में से एक स्थानीय शिक्षक है.

तेजस्वी प्रसाद के साथ विधायक उपेंद्र पासवान तेजस्वी प्रसाद के साथ विधायक उपेंद्र पासवान
अंकुर कुमार/रोहित कुमार सिंह
  • बेगूसराय,
  • 02 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:06 PM IST

बेगूसराय के बखरी से आरजेडी के विधायक उपेंद्र पासवान के घर पर आज शाम अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस घटना में आरजेडी विधायक उपेंद्र पासवान बाल-बाल बच गए मगर उनके घर पर मौजूद दो लोगों को गोली लगी.

राजद विधायक के घर पर हुई फायरिंग के बाद एक बार फिर बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. विधायक के घर पर जिन दो लोगों को गोली लगी उनमें से एक के पेट में गोली लगी है और दूसरे के पैर में. घायल व्यक्तियों में से एक स्थानीय शिक्षक है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक मोटरसाइकिल पर सवार अपराधी उपेंद्र पासवान के घर पर शाम में पहुंचे और उनके घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और उसके बाद हवा में फायरिंग करते हुए वहां से भाग निकले.

घटना के बाद उपेंद्र पासवान ने कहा कि वह पिछले कुछ वक्त से अपने विधानसभा क्षेत्र में जिस तरीके से कार्य कर रहे हैं, उसी से उनके विरोधी परेशान हैं और इसको लेकर उन पर हमला किया गया है. पासवान ने कहा कि इस घटना के वह खुद प्रत्यक्षदर्शी हैं और उन्होंने देखा कि जिस वक्त वह अपने घर पर बैठे थे, उनके घर के बाहर मोटरसाइकिल पर 2 लोग सवार आए और उनके घर के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी और उसके बाद वहां से फरार हो गए. पासवान ने कहा कि उन पर जानलेवा हमला सुनियोजित साजिश के तहत किया गया है.

Advertisement

इस घटना के बाद तुरंत बेगूसराय पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर और घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को लेकर चुप्पी बनाए हुई है और कुछ भी बोलने से बच रही है. हालांकि, अपराधियों की धरपकड़ के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.

अपने विधायक के ऊपर हुए जानलेवा हमले को लेकर आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी ट्विटर के माध्यम से नीतीश कुमार सरकार पर हमला बोला और कहा कि  प्रदेश में जब भी ऐसी घटनाएं होती है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौनी बाबा बन जाते हैं.

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार आरजेडी के विधायकों को मरवाने पर आमादा है. तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन से अलग होने के बाद नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ जो सरकार बनाई थी तब से अब तक आरजेडी के 4 विधायकों पर जानलेवा हमले हो चुके हैं.

नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पिछले जुलाई में जनादेश का कत्ल करते हुए जिस कुर्सी को चोरी से हासिल किया था उसी कुर्सी को बचाने के चक्कर में काला लबादा ओढ़कर कुर्सी से चिपक गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement