Advertisement

अलकतरा घोटाला: RJD नेता इलियास हुसैन दोषी करार, 4 साल की जेल

इससे पहले बिहार से जुड़े अलकतरा घोटाले के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने पूर्व मंत्री इलियास हुसैन समेत अन्य चार को आरोप मुक्त कर दिया था.

प्रतीकात्मक फोटो (इंडिया टुडे आर्काइव) प्रतीकात्मक फोटो (इंडिया टुडे आर्काइव)
मोनिका गुप्ता/सुजीत झा
  • पटना,
  • 27 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एके मिश्रा की अदालत ने अलकतरा घोटाले में बिहार पूर्व मंत्री और आरजेडी विधायक इलियास हुसैन को दोषी करार दे दिया है.

रांची में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने उन्हें इस केस में दोषी पाते हुए 4 वर्ष सश्रम कारावास की सज़ा सुनाई. इसके अलावा कोर्ट ने इलियास पर 2 लाख का जुर्माना भी लगाया है. इलियास हुसैन फिलहाल बिहार की डिहरी सीट से राजद के विधायक हैं.

Advertisement

पिछले सोमवार को अलकतरा घोटाला मामले की सुनवाई की पूरी की गई थी, जिसमें पूर्व पथ निर्माण मंत्री इलियास हुसैन, सहायक अभियंता शोभा सिन्हा, मंत्री के पीए शहाबुद्दीन बेग, चीफ इंजीनियर केदार पासवान, मो. मुमतजा और रामानंद राम ने कोर्ट में हाजिर होकर अपना बयान दर्ज कराया था.

अलकतरा घोटाला झारखंड के चतरा जिले से जुड़ा है. इसमें 375 मीट्रिक टन अलकतरा की हेराफेरी कर 18.75 लाख रुपये का घोटाला किया गया था. वर्ष 1992 से 1994 के बीच पथ निर्माण विभाग, चतरा में अलकतरा का ट्रांसपोर्ट हल्दिया भाया बरौनी करना था. लेकिन 375 मीट्रिक टन अलकतरा का ट्रांसपोर्ट किया ही नहीं गया. आरोप था की कि घोटाले के पैसे से इलियास हुसैन ने रिवॉल्वर, स्टीम कार, चांदी का टी-सेट समेत अन्य चीजें खरीदी थी.

इससे पहले बिहार से जुड़े अलकतरा घोटाले के मामले में 21 साल बाद सीबीआई की विशेष अदालत ने 24 मई 2017 को पूर्व मंत्री इलियास हुसैन समेत अन्य चार को आरोप मुक्त कर दिया था. मामला बिहार के सुपौल जिले से जुड़ा था. जहां 39 लाख का अलकतरा घोटाला सामने आया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement