Advertisement

Bihar Board: 10th परीक्षा में आधे स्टूडेंट फेल, सिर्फ 14 फीसदी फर्स्ट डिविजन

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. करीब आधे बच्‍चे परीक्षा में फेल हो गए हैं. जानिए पूरी डिटेल्‍स...

Representational Image Representational Image
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 22 जून 2017,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के परिणाम आज दोपहर जारी कर दिए गए हैं. खबरों के मुताबिक इस साल कक्षा 10वीं में टॉप करने वाले 10 छात्रों में से 6 एक ही स्‍कूल से हैं. ये स्‍कूल जमुई में है और इसका नाम है सिमुलतला स्‍कूल. इसे राज्‍य के बेस्‍ट स्‍कूलों में गिना जाता है.

बिहार स्‍कूल एग्‍जामिनेशन बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने बताया है कि इस साल 51 प्रतिशत पास हुए हैं. साथ ही फर्स्‍ट डिवीजन में 14 प्रतिशत बच्‍चे पास हुए हैं. 2nd डिवीजन में 27 प्रतिशत बच्‍चे और 3rd डिवीजन में 9.33 प्रतिशत बच्‍चे पास हुए हैं.

Advertisement

ये हैं टॉपर्स
पहले स्‍थान पर प्रेम कुमार हैं, जो लखीसराय से हैं. उसने 500 में से 465 अंक ह‍ासिल किए हैं. दूसरे नंबर पर भव्‍या कुमारी हैं, जो जमुई से हैं. उसने 500 में से 464 प्रतिशत हासिल किए हैं. तीसरे नंबर हैं हर्षिता कुमारी, जो जमुई से हैं. हर्षिता ने 500 में से 452 अंक प्राप्‍त किए हैं.
रिजल्‍ट BSEB Bihar board की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

ऐसे चेक करें रिजल्‍ट

- ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाएं.
- Bihar board Class 10 matric results 2017 लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें.
- रिजल्‍ट दिखेगा, इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.

बता दें कि कुछ सप्‍ताह पहले ही बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्‍ट जारी किया गया था. पिछले साल की तरह इस साल भी रिजल्‍ट में कई अनियमितताएं सामने आईं.

Advertisement

इसके बाद लगातार तीसरे साल चीटिंग और अनियमितताओं के मुद्दे पर तमाम आलोचनाओं का सामना करने वाले बिहार बोर्ड के अध्ययक्ष आनंद किशोर ने कहा था कि हम रूपरेखा पर काम कर रहे हैं और चीजें अपने एडवांस स्टेज में हैं. इस बार बोर्ड की कोशिश होगी कि सब कुछ फुलप्रूफ हो.

राज्य में 17 लाख छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा दी है. पिछले साल 10वीं के परिणाम 29 मई को जारी कर दिए गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement