Advertisement

बिहार: शराबबंदी से लोग परेशान, किसी की गई याददाश्त तो किसी ने खाया साबुन

बिहार में शराब पर पाबंदी लगने के एक ही दिन बाद इस बैन का असर नजर आने लगा है. बुधवार को बिहार के डॉक्टरों के पास इस बैन का असर न झेल पाने वाले शराबी मरीज आए उनमें से कोई तो अपने परिवार के लोगों को ही पहचान नहीं पा रहा तो कोई नशे के लिए साबुन खा रहा था.

सबा नाज़
  • पटना,
  • 07 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

बिहार में शराब पर पाबंदी लगने के एक ही दिन बाद इस बैन का असर नजर आने लगा है. मंगलवार और बुधवार को बिहार के डॉक्टरों के पास इस बैन को न झेल पाने वाले शराबी मरीज आए. इनमें से कोई अपने परिवार के लोगों को ही पहचान नहीं पा रहा तो कोई नशे के लिए साबुन खा रहा था.

इस बैन के एक ही दिन बाद राज्य के 38 नए नशामुक्ति केंद्रों में इस तरह के करीब 750 मरीज आए. नशा मुक्ति केंद्र में एक 30 साल के व्यक्ति को भर्ती कराया गया. वह 31 मार्च तक रोज 600- 1200 मिली. देसी शराब पीता रहा है. उसके परिवार वालों का कहना है कि वह उन्हें पहचान नहीं पा रहा है. बताया जा रहा है कि जब उसे अस्पताल लाया गया था तब वह ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था.

Advertisement

टीवी चैनलों पर बुधवार को बेतिया की एक अजीब घटना सामने आई. यहां के गैसुद्दीन पिछले 20 सालों से देसी शराब पी रहे थे. एक अप्रैल से शराब पर बैन लगने से उन्हें शराब नहीं मिली तो वे पागलों जैसा बर्ताव करने लगे. नशे के लिए उन्होंने घर में रखे साबुन तक खा लिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement