Advertisement

बिहार: बक्सर में मिली लड़की की जली हुई लाश, शिनाख्त नहीं

बिहार के बक्सर में अज्ञात लड़की का जला हुआ शव मिला है. आधी जली इस लड़की की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. पुलिस को लड़की के शव के पास से गोली का एक खोखा भी मिला है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • बक्सर,
  • 03 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

  • बक्सर के खेत में मिली अधजली लाश
  • शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

बिहार के बक्सर में आज मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक अज्ञात लड़की की लाश खेत में अर्धजली हालत में मिली.

बक्सर में अज्ञात लड़की का जला हुआ शव बरामद होने के बाद इस लड़की की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. पुलिस को लड़की के शव के पास से गोली का एक खोखा भी मिला है.

Advertisement

फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चला सकेगा कि आखिर इस लड़की के साथ हुआ क्या था.

हैदराबाद में रेप के बाद जलाया

इससे पहले हैदराबाद पिछले हफ्ते एक ही दिन कुछ ही घंटों के अंतराल पर 2 युवतियों की जली हुई लाश मिली थी. हैदराबाद के साइबराबाद में एक युवती की जली हुई लाश मिली थी. पहले इस युवती के साथ गैंगरेप किया गया, फिर उसका मर्डर कर दिया गया था. बाद में आरोपियों ने युवती की लाश को जला दिया था.

इस पशु चिकित्सक की रेप और मर्डर की घटना की जांच चल ही रही थी, कि साइबराबाद में एक और महिला की जली हुई लाश मिली. इस युवती की उम्र 35 के करीब बताई गई. पशु चिकित्सक के साथ हुई वीभत्स घटना के बाद देशभर में रोष-प्रदर्शन हो रहा है. संसद में भी इसको लेकर नाराजगी जताई गई. कई सांसदों ने दोषियों को तत्काल सजा सुनाने की मांग की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement