Advertisement

NPR पर बोले नीतीश- सरकार से नया कॉलम हटाने का करेंगे आग्रह

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) पर कहा है कि एनपीआर में नए क्लॉज को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है. हम इसके बारे में केंद्र सरकार से बात करेंगे.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फोटो क्रेडिट- फेसबुक@NitishKumar) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फोटो क्रेडिट- फेसबुक@NitishKumar)
aajtak.in
  • पटना,
  • 29 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST

  • शाहीन बाग में CAA के खिलाफ 46 दिनों से धरना
  • NPR 2012 से चला आ रहा है- नीतीश कुमार
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध हो रहा है. दिल्ली का शाहीन बाग नागरिकता कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शन का केंद्र बना हुआ है. वहां 46 दिनों से महिलाएं विरोध-प्रदर्शन कर रही हैं. इस बीच विपक्ष भी नागरिकता कानून को लेकर सरकार पर निशाना साध रहा है. अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनपीआर को लेकर बयान दिया है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) पर बोलते हुए कहा कि यह 2012 से चला आ रहा है. इसमें नया कुछ नहीं है. एनपीआर में नए क्लॉज को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है. उन्होनें कहा कि हम इसके बारे में केंद्र सरकार से बात करेंगे.

Advertisement

नीतीश ने कहा कि एनपीआर 2012 की स्थिति में ही होना चाहिए. उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट से जल्द ही इस पर फैसला हो जाएगा. नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) एनडीए का प्रमुख घटक है.

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार पर बरसे प्रशांत किशोर, कहा- मेरा रंग आपके जैसा नहीं

उन्होंने कहा कि समाज में किसी तरह की कटुता नहीं होनी चाहिए. एनपीआर में नए क्लॉज की कोई आवश्यकता नहीं है. नीतीश ने कहा, "एनपीआर में 5 नए क्लॉज लगाए गए हैं . इसमें माता पिता का जन्म कहां हुआ है, इसकी जानकारी देनी है. लेकिन कई लोगों को इसकी जानकारी नहीं होगी कि उनके माता पिता का जन्म कहां हुआ. हालांकि मुझे जहां तक जानकारी है कि ये कॉलम भरना जरूरी नहीं है लेकिन लोग सोच रहे हैं कि अगर खाली छोड़ देंगे तो एनआरसी लागू होते समय परेशानी हो सकती है. इसे लेकर लोगों के मन में भ्रम हो गया है. इससे लोगों को राहत दिलाई जानी चाहिए."

Advertisement

राज्यसभा में उठाएंगे मुद्दा

नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी पार्टी के नेता लोकसभा और राज्यसभा में इस मुद्दे को उठाएंगे. वह अपने आवास पर जदयू सांसदों, विधायकों और पार्टी की बिहार इकाई के पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मंगलवार को ये बात कही. इस बैठक में जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और राष्ट्रीय महासचिव पवन वर्मा जैसे असंतुष्ट नेता मौजूद नहीं थे.

प्रशांत किशोर पर नीतीश कुमार ने क्या कहा?

बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) प्रमुख नीतीश कुमार ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि अमित शाह के कहने पर प्रशांत किशोर को जेडीयू में शामिल किया गया था.

उन्होंने बिना नाम लिए बिना प्रशांत किशोर पर निशाना साधा. नीतीश ने कहा कि अगर कोई मुझे पत्र लिखता है तो मैं जवाब देता हूं, लेकिन कोई ट्वीट करता है तो उन्हें ट्वीट करने दें. हमें इससे क्या लेना.

नीतीश कुमार ने कहा कि पार्टी में कोई भी तब तक रह सकता है जब तक वह चाहे. वह चाहे तो जा भी सकता है. नीतीश के बयान पर प्रशांत किशोर ने भी जवाब दिया है. उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि नीतीश जी ने जो कहा है उसके जवाब के लिए इंतजार करना होगा. उन्हें जवाब देने के लिए मैं बिहार आऊंगा.

Advertisement

(PTI इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर पर बोले नीतीश- पार्टी से जो जाना चाहे, जा सकता है

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement