Advertisement

बिहार के CM नीतीश कुमार को मिली जान से मारने की धमकी

पांचवीं बार बिहार की सत्ता पर काबिज हुए सीएम नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी मिली है. उनके मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए यह धमकी दी गई है. इस मामले में पटना के श्रीकृष्णापुरी थाना में गुरुवार को एक प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए यह धमकी दी गई मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए यह धमकी दी गई
मुकेश कुमार/BHASHA
  • पटना,
  • 26 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST

पांचवीं बार बिहार की सत्ता पर काबिज हुए सीएम नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी मिली है. उनके मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए यह धमकी दी गई है. इस मामले में पटना के श्रीकृष्णापुरी थाना में गुरुवार को एक प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

एसएसपी विकास वैभव ने बताया कि किसी अनजान शख्स ने मोबाइल फोन पर मैसेज भेजकर सीएम नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी है. इस मामले में श्रीकृष्णापुरी थाने में आईपीसी की धारा 387 के तहत शिकायत दर्ज की गई है. उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

बताते चलें कि गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में शराब पर पूरी तरह पाबंदी लगाने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में एक अप्रैल, 2016 से पूर्ण शराबबन्दी का कानून लागू हो जाएगा. इस बारे में सरकार एजेंडा तैयार कर रही है, जिस पर अमल किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement