Advertisement

स्टैंडिंग कमेटी ने दी थी CAA को मंजूरी, तब लालू यादव थे सदस्य: नीतीश

नीतीश कुमार ने कहा कि एनपीआर और NRC के खिलाफ बिहार विधानसभा पहले ही प्रस्ताव पास कर चुकी है. जहां तक CAA की बात है तो ये मामला सुप्रीम कोर्ट में है और इस पर विवाद से बचना चाहिए.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फोटो- पीटीआई) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फोटो- पीटीआई)
सुजीत झा
  • पटना,
  • 01 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

  • CAA का मामला सुप्रीम कोर्ट में है: नीतीश
  • स्टैंडिंग कमेटी ने किया था मंजूर, लालू थे सदस्य
  • जन्मदिन पर गांधी मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन

जन्मदिन के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि CAA का मामला सुप्रीम कोर्ट में है और इस पर जैसा आदेश आएगा, वैसा पालन करेंगे. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि संसद की स्टैंडिंग कमेटी ने इस बिल को मंजूर किया था. उन्होंने कहा कि तब स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष प्रणब मुखर्जी थे, जबकि इसके सदस्य के रूप में कपिल सिब्बल और लालू प्रसाद जैसे लोग थे. नीतीश कुमार ने कहा कि स्टैंडिंग कमेटी ने कहा था कि पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों को नागरिकता मिलनी चाहिए.

Advertisement

अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं

पटना के गांधी मैदान से अल्पसंख्यकों को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि वे चाहे वोट दें या नहीं दें, लेकिन उन्होंने अल्पसंख्यकों के लिए जितना काम किया है, उतना किसी ने नहीं किया है. नीतीश कुमार ने कहा कि वे अल्पसंख्यकों के साथ किसी तरह का अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे.

लालू-सिब्बल ने मंजूर किया था CAA

नीतीश कुमार ने कहा कि एनपीआर और NRC के खिलाफ बिहार विधानसभा पहले ही प्रस्ताव पास कर चुकी है. जहां तक CAA की बात है तो ये मामला सुप्रीम कोर्ट में है. नीतीश ने लोगों से धैर्य रखने को कहा. उन्होंने कहा कि जब तक ये मामला कोर्ट में है इस पर विवाद से बचना चाहिए. नीतीश ने कहा कि संसद की स्टैंडिंग कमेटी जिसके अध्यक्ष प्रणब मुखर्जी थे और सदस्य में कपिल सिब्बल और लालू प्रसाद थे, इन लोगों ने इसे मंजूरी देते हुए कहा था कि पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों को नागरिकता मिलनी चाहिए. उन्होंने राज्यसभा में कांग्रेस के तत्कालीन नेता मनमोहन सिंह का भाषण भी पढ़ कर सुनाया.

Advertisement

पढ़ें- शाह की रैली में जा रहे थे बीजेपी कार्यकर्ता, लगाए 'गोली मारो.....' के नारे

जाति के आधार पर जनगणना की मांग

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में जातीय आधार पर जनगणना कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि आखिरी बार 1931 में जातीय जनगणना हुई थी जो काफी पुरानी बात हो गई है. अब इस नई जनगणना से सरकार को आरक्षण की स्थिति के साथ-साथ कई तरह की योजनाओं को बनाने में मदद मिलेगी.

पढ़ें- नीतीश कुमार का जन्मदिन: PM मोदी ने दोस्त कहकर दी बधाई, तेजस्वी ने बताया अभिभावक

हर खेत का में देंगे सिंचाई का पानी

पटना के गांधी मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिये बिहार में चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए नीतीश ने विस्तार से अपने 15 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में बताया. उन्होंने ये भी बताया कि 15 साल पहले बिहार क्या था और अब क्या है. नीतीश ने इसे आंकड़ों के जरिए पेश किया. नीतीश ने दावा किया कि 7 निश्चय के तहत की गई घोषणाओं में काफी कुछ वादे पूरे कर लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर वे इस बार चुनाव जीत गए तो हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement