Advertisement

राजगीर से पटना लौटे अस्वस्थ नीतीश, बुखार के चलते लोक संवाद कार्यक्रम स्थगित

सुशील मोदी ने नीतीश की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए विभिन्न आपराधिक आरोपों के कारण अलग-अलग समय में चार मंत्रियों, जीतन राम मांझी, रामानंद सिंह, अवधेश कुशवाहा और रामाधार सिंह से लिए गए इस्तीफे का हवाला देते हुए नीतीश से लालू के छोटे बेटे और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी मंत्रिमंडल से हटाए जाने की मांग की थी.

सीबीआई छापे पर नीतीश कुमार की चुप्पी से उठे सवाल सीबीआई छापे पर नीतीश कुमार की चुप्पी से उठे सवाल
BHASHA
  • पटना,
  • 10 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के पटना स्थित आवास पर बीती 7 जुलाई को सीबीआई छापेमारी पर चुप्पी साधे सीएम नीतीश कुमार रविवार को 4 दिन बाद राजगीर से वापस आ गए हैं. लेकिन नीतीश कुमार की बिगड़ी तबीयत की वजह से सोमवार को आयोजित होने वाले लोक संवाद कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है.

नीतीश के राजगीर से पटना लौटने पर बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बुखार से अस्वस्थ रहने के कारण आगामी 10 जुलाई को आयोजित होने वाला लोक संवाद कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी उक्त प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि लोक संवाद कार्यक्रम से सभी संबंधितों को इस संबंध में सूचित किया जा चुका है.

Advertisement

5 दिसंबर 2016 से प्रत्येक सोमवार को आयोजित हो रहे लोक संवाद कार्यक्रम के बाद नीतीश आमतौर पर मीडिया से मुखातिब होते रहे हैं. नीतीश स्वास्थ्य कारणों से गत गुरूवार से नालंदा जिला के राजगीर में मौजूद थे. एक रिपोर्ट के अनुसार रविवार को भी वहां मौजूद मीडियाकर्मियों को मुख्यमंत्री से मिलने की अनुमति नहीं दी गयी. जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ताओं संजय सिंह और नीरज सिंह से फोन पर कई बार संपर्क किए जाने पर उन्होंने फोन नहीं उठाया.

सीबीआई छापेमारी से परेशान आजेडी प्रमुख लालू प्रसाद से शनिवार को बिहार में महागठबंधन सरकार में शामिल कांग्रेस के नेताओं ने एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित लालू के आवास जाकर उनसे मुलाकात की थी पर जेडीयू ने शनिवार को भी इस मामले पर चुप्पी साधे रखी.

Advertisement

बिहार में आरजेडी शासनकाल के दौरान नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में उपमुख्यमंत्री रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने सीबीआई की छापेमारी पर नीतीश की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए विभिन्न आपराधिक आरोपों के कारण अलग-अलग समय में चार मंत्रियों, जीतन राम मांझी, रामानंद सिंह, अवधेश कुशवाहा और रामाधार सिंह से लिए गए इस्तीफे का हवाला देते हुए नीतीश से लालू के छोटे बेटे और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी मंत्रिमंडल से हटाए जाने की मांग की थी.

बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील मोदी आरेजडी प्रमुख लालू प्रसाद और उनके परिवार के खिलाफ बेनामी संपत्ति को लेकर पिछले डेढ महीने से लगातार आरोप लगाते रहे हैं. इस बीच वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर आरजेडी के विधायक दल की बैठक सोमवार सुबह 10 बजे बुलाई गई है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement