Advertisement

शहाबुद्दीन को लेकर बिहार में बवाल, साथ दिखने वाले JDU एमएलए गिरिधारी यादव पर होगी कार्रवाई

शहाबुद्दीन ने गुरुवार को जेल से बाहर आने के बाद कहा लालू प्रसाद की तारीफ की थी, लेकिन ये भी साफ कर दिया था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके बीच कभी अच्छे संबंध नहीं रहे. सीवान से चार बाद सांसद रहे विवादास्पद नेता ने कहा था, ‘मेरे लिए लालू प्रसाद नेता हैं और नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं.’

जेल से आते ही नीतीश पर बरसे थे शहाबुद्दीन जेल से आते ही नीतीश पर बरसे थे शहाबुद्दीन
अंजलि कर्मकार
  • पटना,
  • 12 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:23 AM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जमानत पर हाल में रिहा हुए राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को लेकर सोमवार को बैठक बुलाई, जिसमें इस बाहुबली नेता पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) लगाने पर विचार हुआ. सीसीए लगने पर शहाबुद्दीन को दोबारा जेल जाना पड़ेगा.

लालू की चुप्पी से नीतीश नाराज
सूत्रों ने बताया कि शहाबुद्दीन पर चुप्पी को लेकर नीतीश कुमार आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से खासे नाराज हैं. शहाबुद्दील जेल से बाहर आने के बाद से लगातार नीतीश पर हमले बोल रहे हैं, नीतीश सरकार में सहयोगी लालू प्रसाद ने इस मामले पर पूरी तरह चुप्पी साधी हुई है.

Advertisement

अपने विधायक पर कार्रवाई करेगी जेडीयू
जेडीयू प्रवक्ता संजय कुमार सिंह शहाबुद्दीन के साथ दिखे बांका जिले के बेलहर से विधायक गिरिधारी यादव पर पार्टी की ओर से कार्रवाई के साफ संकेत दिए हैं. शहाबुद्दीन के जेल से बाहर आने के बाद जेडीयू यादव उनके साथ दिखे थे. सिंह ने कहा कि शहाबुद्दीन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के बारे जहर उगला है. हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते.

सीसीए के बारे में कानूनन फैसला
दूसरी ओर आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के नीतीश विरोधी बयानों को लेकर भी जेडीयू ने खासी नाराजगी जताई है. पार्टी की ओर से विजेंद्र कुमार यादव ने कहा कि हम लालू यादव से कहेंगे कि वह अपने नेताओं पर लगाम लगाएं. जनादेश महागठबंधन को मिला है और नीतीश इसके नेता हैं. रघुवंश बीजेपी के मुकाबले आगे बढ़कर नीतीश पर हमला करते हैं. यादव ने शहाबुद्दीन पर सीसीए लगाने के मामले में कहा कि कानून के मुताबिक इस दिशा में आगे बढ़ेंगे.

Advertisement

जेल से आते ही नीतीश पर बरसे थे शहाबुद्दीन
शहाबुद्दीन ने गुरुवार को जेल से बाहर आने के बाद कहा लालू प्रसाद की तारीफ की थी, लेकिन ये भी साफ कर दिया था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके बीच कभी अच्छे संबंध नहीं रहे. सीवान से चार बाद सांसद रहे विवादास्पद नेता ने कहा था, ‘मेरे लिए लालू प्रसाद नेता हैं और नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं.’

नीतीश ने किया पलटवार
नीतीश ने शनिवार को शहाबुद्दीन पर पलटवार किया था. उन्होंने शहाबुद्दीन के कटाक्ष 'परिस्थितिजन्य मुख्यमंत्री' का जवाब दते हुए कहा था कि उन्हें बिहार की जनता ने उन्हें शासनादेश दिया है. नीतीश ने कहा था कि ऐसे लोगों को तवज्जो देकर अपना समय और जगह बर्बाद न करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement