Advertisement

तेजस्वी की बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर JDU का नया पोस्टर वार, बताया- आर्थिक उगाही यात्रा

बिहार में आरजेडी और जेडीयू के बीच पोस्टर वार जारी है. तेजस्वी यादव बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकल रहे हैं, ऐसे में नया पोस्टर निकाल कर जेडीयू ने आरजेडी पर तंज कसा है.

बिहार में जारी है पोस्टर वार (तस्वीर- आज तक) बिहार में जारी है पोस्टर वार (तस्वीर- आज तक)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 23 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

  • बिहार में JDU-RJD के बीच पोस्टर वार जारी
  • बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर जेडीयू हमलावर

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव रविवार से बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकल रहे हैं. अगले कुछ दिनों में तेजस्वी यादव एक हाईटेक बस में सवार होकर पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे और बेरोजगारी के मुद्दे को उठाएंगे.

तेजस्वी की इस यात्रा को लेकर जेडीयू उन पर लगातार हमलावर है. जनता दल यूनाइटेड(जेडीयू) ने आरोप लगाया है कि तेजस्वी ने आर्थिक जालसाजी करके यात्रा में इस्तेमाल किए जाने वाले हाईटेक बस को प्राप्त किया है.

Advertisement

इसी कड़ी में जेडीयू ने रविवार को पटना के कई इलाकों में एक पोस्टर लगाया है जिसके जरिए तेजस्वी की यात्रा पर तंज कसते हुए कहा गया है कि वह बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर नहीं बल्कि 'आर्थिक उगाही यात्रा' पर निकल रहे हैं.

जेडीयू के इस पोस्टर में दिखाया गया है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद बस के चालक हैं जिसमें तेजस्वी भी बैठे हैं. इस बात के सामने में लिखा हुआ है 'आर्थिक उगाही यात्रा.' बस पर एक और नारा लिखा हुआ है “अपनी लाठी, अपना परिवार”.

नौकरी देने के बदले हड़पते हैं जमीन

इस पोस्टर के जरिए जेडीयू ने अपने आरोप को एक बार फिर से दोहराया है कि तेजस्वी यादव ने एक अति पिछड़े व्यक्ति को शिकार बना कर इस हाईटेक बस को प्राप्त किया है. जेडीयू के इस पोस्टर में यह भी दिखाया गया है कि लालू परिवार ने गरीब लोगों को नौकरी देने के एवज में उनकी जमीन ले लिया करते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बिहार में चुनाव से पहले पोस्टर वार, भ्रष्टाचार को लेकर जेडीयू का लालू परिवार पर हमला

JDU-RJD का पोस्टर वार

यह भी पढ़ें: बिहार: JDU के बाद RJD ने लगाया पोस्टर, PM मोदी और नीतीश पर साधा निशाना

आर्थिक जालसाजी का आरोप

जेडीयू ने पिछले दिनों आरोप लगाया है कि आरजेडी के पूर्व विधायक अनिरुद्ध यादव ने राज्यसभा या बिहार विधान परिषद चुनाव में टिकट प्राप्त करने के लिए तेजस्वी यादव के साथ एक डील किया जिसके तहत उन्हें यह हाईटेक बस दिया गया है. जेडीयू ने यह भी आरोप लगाया है कि अनिरुद्ध यादव ने यह बस खरीदा जरूर है मगर इसका पंजीकरण उन्होंने अपने एक स्टाफ मंगल पाल के नाम पर करवाया है जो अत्यंत गरीब है और बीपीएल सूची में उसका नाम शामिल है. तेजस्वी यादव के ऊपर जेडीयू ने आर्थिक जालसाजी का आरोप लगाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement