Advertisement

कोरोना काल में एहतियात के साथ होगा बिहार चुनाव, आयोग ने बनाया ये प्लान

चुनाव आयोग ने ये संकेत तो दे दिए हैं कि मौजूदा हालात में वह बिहार विधानसभा चुनाव टालने की नहीं सोच रहा है. क्योंकि बिहार विधानसभा चुनाव अक्टूबर मध्य से नवम्बर के पहले हफ्ते के दरम्यान होने हैं.

बिहार पहला ऐसा राज्य होगा, जहां कोरोना काल में हुए बदलाव और एहतियात के साथ चुनाव होगा बिहार पहला ऐसा राज्य होगा, जहां कोरोना काल में हुए बदलाव और एहतियात के साथ चुनाव होगा
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

  • बिहार चुनाव टालने को तैयार नहीं चुनाव आयोग
  • बदलाव और एहतियात के साथ विधानसभा चुनाव

कोरोना संकट के बीच बिहार विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. राजनीतिक सरगर्मियों और कोरोना वायरस संकट के बीच चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी में नजर आ रहा है. मौजूदा हालात में वह बिहार विधानसभा चुनाव टालने की नहीं सोच रहा है.

बिहार पहला ऐसा राज्य होगा, जहां कोरोना काल में हुए बदलाव और एहतियात के साथ चुनाव होगा. देश के लोकतांत्रिक इतिहास में पहली बार 65 साल से अधिक आयु वाले बुजुर्ग, दिव्यांग और कोरोना के मरीज मतदाता बैलेट पेपर से डाक के जरिये राज्य की विधानसभा के 243 सदस्यों को चुनने के लिए अपना मतदान कर सकेंगे.

Advertisement

चुनाव आयोग ने ये संकेत तो दे दिए हैं कि मौजूदा हालात में वह बिहार विधानसभा चुनाव टालने की नहीं सोच रहा है. क्योंकि बिहार विधानसभा चुनाव अक्टूबर मध्य से नवम्बर के पहले हफ्ते के दरम्यान होने हैं. इस साल नवम्बर मध्य में दिवाली है. लिहाज़ा आयोग इससे पहले ही यानी थोड़ा जल्दी चुनाव करा सकता है.

बिहार चुनाव से पहले कंफ्यूजन में जीतन राम, महागठबंधन में जाएं या एनडीए?

बिहार में दिवाली के बाद अगले पूरे पखवाड़े छठ, गोपाष्टमी और कार्तिक पूर्णिमा जैसे त्योहारों की सीरीज रहती है. लिहाज़ा आयोग त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले ही चुनाव कराना चाहेगा. आयोग के सूत्रों के मुताबिक चुनाव कम से कम पांच चरणों में होंगे. दिन छोटे होंगे, लिहाजा मतदान की अवधि भी अधिकतम होगी यानी सूर्योदय से दिन ढलने तक.

आकार ले रहा नया मोर्चा

Advertisement

फिलहाल, बिहार में विधानसभा चुनावों से पहले नया मोर्चा आकार ले रहा है. जानकारी के मुताबिक विपक्षी दल बीजेपी-जेडीयू गठबंधन के खिलाफ एक मजबूत गठबंधन बनाने के लिए काम कर रहे हैं. बता दें कि इस साल अक्टूबर में बिहार के विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसके लिए प्रदेश की सभी राजनीतिक पार्टियों ने जोड़-तोड़ करनी अभी से शुरू कर दी है.

विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में बन सकता है नया मोर्चा, यशवंत सिन्हा ने शुरू की कवायद

बताया जा रहा है पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने बीजेपी और जेडीयू गठबंधन के खिलाफ एक एकजुट मोर्चा बनाने का प्रयास किया है. आरजेडी, कांग्रेस और अन्य दलों को एक साथ लाने के लिए बातचीत चल रही है. बिहार प्रवासियों के बीच कुशासन और विनाश के मुद्दे को उठाने के लिए मोर्चा बनाने की योजना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement