Advertisement

बिहारः सैलाब के सहारे शराब की तस्करी, ऐसे हुआ खुलासा!

बिहार राज्य भले ही बाढ़ की मार झेल रहा है, लेकिन वहां शराब तस्करों की बहार है. नेपाल से लगे बिहार की सभी ज़िलों में बाढ़ ने जबरदस्त तबाही मचाई है. शासन प्रशासन बाढ़ राहत के काम में जुटा है और सैलाब की आड़ में शराब तस्कर जमकर डुबकी लगा रहे हैं. शराब तस्करी का एक ऐसा ही मामला दरभंगा में सामने आया है.

बाढ़ का फायदा उठाकर सीमावर्ती जिलों में शराब की तस्करी की जा रही है बाढ़ का फायदा उठाकर सीमावर्ती जिलों में शराब की तस्करी की जा रही है
परवेज़ सागर/सुजीत झा
  • दरभंगा,
  • 23 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

बिहार राज्य भले ही बाढ़ की मार झेल रहा है, लेकिन वहां शराब तस्करों की बहार है. नेपाल से लगे बिहार की सभी ज़िलों में बाढ़ ने जबरदस्त तबाही मचाई है. शासन प्रशासन बाढ़ राहत के काम में जुटा है और सैलाब की आड़ में शराब तस्कर जमकर डुबकी लगा रहे हैं. शराब तस्करी का एक ऐसा ही मामला दरभंगा में सामने आया है.

Advertisement

बिहार के दरभंगा जिले में पुलिस को लगातार ख़बरें मिल रही थी कि नेपाल से बाढ़ के पानी का फ़ायदा उठाकर तस्कर नेपाल सीमा को आसानी से पार कर मधुबनी पहुंच जाते हैं. फिर गाड़ी में शराब भर कर दरभंगा शहर के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई कर मोटी कमाई करते हैं.

इसी सूचना के आधार पर दरभंगा पुलिस ने अपना जाल फैलाया और केवटी थाने के पास बड़े ही नाटकीय अंदाज़ में इन शराब तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा. तस्कर उस वक्त एक गाड़ी में शराब लादकर लेजा रहे थे. पुलिस ने 1650 देशी शराब की बोतलों के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है.

बताते चलें कि बिहार राज्य में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध है. शराब के खिलाफ अन्य जिलों की तरह ही दरभंगा पुलिस भी एक ख़ास अभियान चला रही है. इस अभियान की निगरानी ज़िले के एसएसपी खुद करते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement