
बिहार में भारी बारिश और बाढ़ का कहर जारी है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. इस बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी अपने परिवार के साथ सैलाब में फंसे रहे. पटना के राजेंद्र नगर में स्थित अपने घर में परिवार के साथ तीन दिन से फंसे डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया.
बताया जा रहा है कि बाढ़ के बीच घर में फंसे डिप्टी सीएम के परिवार को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान उनके घर न पानी था और न बिजली. अब डिप्टी सीएम तो बच गए लेकिन पटना में हर कोई इतना किस्मत वाला नहीं कि सरकार उन्हें बचाने आए. बताया जा रहा है कि इस बीच उसी इलाके में अपने घर में फंसीं लोक गायिका शारदा सिन्हा ने भी मदद की गुहार लगाई.
बिहार की राजधानी पटना समेत राज्य के ज्यादातर इलाकों में आसमान से बरसी आफत और बाढ़ का कहर जारी है. कई इलाके पानी में डूबे हुए हैं. बरसात की वजह से लोगों की जिंदगी बदतर हो गई है. लोग अपने घर में कैद हैं. चारों तरफ पानी ही पानी से लोग काफी परेशान हैं. बारिश और बाढ़ की आफत में लोगों का घर से निकलना मुश्किल है, ऐसे में खाने को लेकर भी लोग परेशान हैं.
पूर्व मुख्यमंत्रियों के घरों में भी घुसा पानी
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के अलावा दो पूर्व मुख्यमंत्रियों सतेंद्र नारायण सिंह और जीतन राम मांझी के घरों में भी पानी घुस गया है. पटना में बोरिंग रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री सतेंद्र नारायण सिंह, बीजेपी के सांसद राजीव प्रताप रूडी और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास में भी पानी घुसा.