Advertisement

सृजन घोटाला: सभी जिलाधिकारियों को सरकारी खातों के बैंक स्टेटमेंट अपडेट करने का निर्देश

राज्य सरकार ने सभी जिला पदाधिकारियों को अविलंब ऐसी जांच कराकर प्रमाण पत्र देने को कहा है ताकि भविष्य में बैंक खातों में संधारित सरकारी राशि की शुद्धता की जांच नियमित रूप से हर माह कराकर वित्त विभाग को सूचित किया जाए.

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी
रोहित कुमार सिंह/सुरभि गुप्ता
  • पटना,
  • 13 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:15 AM IST

एक तरफ आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सृजन घोटाले में सीधे-सीधे उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार की संलिप्तता का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी तरफ सुशील मोदी ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों, प्रधान सचिवों, विभागाध्यक्ष और प्रमंडलीय आयुक्त को फरमान जारी किया है कि वह अपने कार्यालय में संधारित सभी बैंक खातों के बैंक स्टेटमेंट को अपडेट कराएं और रोकड़ बही से उसका मिलान कराएं. मोदी ने आदेश दिया है कि जहां कहीं भी बैंक स्टेटमेंट और रोकड़ बही में गड़बड़ी पाई जाती है, वहां दोषी व्यक्तियों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

Advertisement

सभी जिला पदाधिकारियों को निर्देश

राज्य सरकार ने सभी जिला पदाधिकारियों को अविलंब ऐसी जांच कराकर प्रमाण पत्र देने को कहा है ताकि भविष्य में बैंक खातों में संधारित सरकारी राशि की शुद्धता की जांच नियमित रूप से हर माह कराकर वित्त विभाग को सूचित किया जाए.

तीन प्राथमिकी दर्ज किए गए

उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि अब तक सृजन घोटाले के प्रारंभिक जांच में 303 करोड़ रुपए की राशि के गबन के आधार पर तीन प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच के क्रम में यह बात सामने आई है कि बैंक अधिकारियों, सृजन और सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से जाली हस्ताक्षर, जाली बैंक स्टेटमेंट के आधार पर अवैध रूप से करोड़ों रुपए की निकासी की जा रही थी.

सीबीआई से जांच की मांग

इस मामले को लेकर आरजेडी 13 अगस्त को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर इस घोटाले में सुशील मोदी की संलिप्तता को लेकर प्रदर्शन करेगी और मांग करेगी कि इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement