Advertisement

वाट्सएप मैसेज से परेशान हैं तेजस्वी, कहा- शादी-शुदा होता तो परेशानी हो जाती

बिहार में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे बेटे और बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का क्रेज कितना है इसका अंदाजा उनके द्वारा जारी किए गए विभागीय वाट्सएप नम्बर से लगाया जा सकता है. उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के विभागीय वाट्सएप नम्बर पर पंद्रह दिनों के अंदर 45 हजार से ज्यादा संदेश आए.

सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

बिहार में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे बेटे और बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का क्रेज कितना है इसका अंदाजा उनके द्वारा जारी किए गए विभागीय वाट्सएप नम्बर से लगाया जा सकता है. उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के विभागीय वाट्सएप नम्बर पर पंद्रह दिनों के अंदर 45 हजार से ज्यादा संदेश आए.

इस मैसेज से उप-मुख्यमंत्री न केवल हैरान हैं बल्कि परेशान भी हैं. आलम ये है कि वो भगवान का इस बात के लिए शुक्रिया अदा कर रहे हैं कि वो अभी शादी शुदा नहीं हैं नहीं तो उनके मुताबिक बड़ी समस्या पैदा हो जाती.

Advertisement

विभाग के नंबर को तेजस्वी का नंबर समझ बैठी लड़कियां
हुआ ये कि बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने हाल के दिनों में अपने विभाग का एक वाट्सएप नम्बर जारी किया. उद्देश्य था बिहार की जनता से उनके इलाकों के बदहाल सड़कों की तस्वीर मगांना. जिसे देखकर ठीक कराया जा सके. उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा जारी किए गए नम्बर पर महज पंद्रह दिनों में करीब 45 हजार के आसपास मैसेज आ गए. लेकिन आपको ये सुनकर आश्चर्य होगा कि इन 45000 संदेशों में मात्र 160 संदेश ही सड़कों की समस्या से जुड़े हुए हैं.

तेजस्वी को हाए-हैलो कर रही हैं लड़कियां
विभागीय वाट्सएप नंबर पर सड़क की समस्या से जुड़े संदेश कम हाए-हैलो के संदेश ज्यादा आ रहे हैं. इतना ही नहीं कई लड़कियां तो उप-मुख्यमंत्री को हैंडसम क्रिकेटर के अलावा और भी कुछ लिखकर न सिर्फ भेज ही रही हैं बल्कि उनके जवाब का इंतजार भी कर रही हैं. इस तरह के मैसेज से न केवल उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ही परेशान है बल्कि उनके विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी परेशान हैं.

Advertisement

तेजस्वी बोले शादी शुदा होता तो हो जाती समस्या
बातचीत में तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि लोगों को लगता है ये उनका निजी वाट्सएप नंबर है जबकि असल में ये विभागीय नंबर है. तेजस्वी यादव ने मजाकिया लहजे में कहा कि भगवान का शुक्र है कि अभी शादी शुदा नहीं हूं इसलिए इतने मैसेज को झेल गया, अगर शादी शुदा होता तो काफी समस्या हो जाती.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement