Advertisement

चिराग बोले- LJP के लिए संख्या मायने नहीं रखती, पर असंतोष है

बिहार चुनाव के लिए NDA के सीट बंटवारे से LJP खुश नहीं है. चिराग पासवान ने मंगलवार को यह बात खुलकर कह दी. हालांकि चिराग ने नाराजगी से इनकार किया, लेकिन पार्टी में असंतोष की पुष्टि की.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 10:54 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA के सीट बंटवारे से LJP खुश नहीं है. LJP सांसद और रामविलास पासवान के बेटे चिराग ने मंगलवार को यह बात खुलकर कह दी. हालांकि चिराग ने नाराजगी से इनकार किया, लेकिन पार्टी में असंतोष की पुष्टि की. पीसी करने से पहले चिराग बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से भी मिले .

चिराग ने कहा कि LJP के लिए सीटों की संख्या मायने नहीं रखती. लेकिन जिस तरीके से संख्याओं का ऐलान किया गया उसके बाद हमारी चिंताएं बढ़ीं. हम किसी से नाराज नहीं हैं, पर असंतोष जरूर है.

Advertisement

बताया कुछ, ऐलान कुछ और किया
चिराग ने कहा कि हमें सीटों के लिए फार्मूला बताया गया था. लेकिन हमारी चिंताएं बढ़ी, क्योंकि हमें जानकारी कुछ और थी और ऐलान कुछ और किया गया. हालांकि उन्होंने फार्मूला बताने से मना कर दिया.

...तो इसलिए है असंतोष
NDA में सोमवार को ही सीटों का बंटवारा हुआ है. LJP को 40 सीटें दी गईं. जबकि जीतनराम मांझी की HAM को 20 और उपेंद्र कुशवाहा की RSLP को 23 सीटें. LJP ने पिछली बार 75 सीटों पर चुनाव लड़ा था.

अलग होने का सवाल ही नहीं
चिराग ने कहा कि हम बीजेपी से अलग होने की सोच भी नहीं सकते. मांझी और कुशवाहा हमारे परिवार की तरह हैं. चुनाव हम मिलकर ही लड़ेंगी. हमने अपनी चिंताएं बीजेपी के सामने रख दी हैं, जो सुलझा ली जाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement