Advertisement

अमित शाह पर लालू ने किया पलटवार, 'ऐसे नरभक्षी का बिहार में क्या काम?'

बिहार में चुनाव प्रचार तेज होते ही नेताओं की 'बदजुबानी' भी बढ़ती जा रही है. RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद ने BJP अध्यक्ष अमित शाह पर पलटवार करते हुए उन्हें 'नरभक्षी' करार दिया है.

अमित शाह पर लालू ने किया पलटवार अमित शाह पर लालू ने किया पलटवार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

बिहार में चुनाव प्रचार तेज होते ही नेताओं की 'बदजुबानी' भी बढ़ती जा रही है. RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद ने BJP अध्यक्ष अमित शाह पर पलटवार करते हुए उन्हें 'नरभक्षी' करार दिया है.

एक दिन पहले ही अमित शाह ने बेगूसराय रैली के दौरान लालू प्रसाद को 'चारा चोर' कह दिया था. इसके जवाब में लालू ने चुनाव प्रचार के दौरान शाह को 'नरभक्षी' बताया. उन्होंने कहा कि गुजरात दंगों के दौरान अमित शाह ने नरभक्षी की भूमिका निभाई थी.

Advertisement

लालू ने कहा, 'भारत ही नहीं, दुनिया जानती है कि अमित शाह गुजरात के दंगे में नरभक्षी के रूप में विख्यात हुए थे. नरभक्षी के बिहार में घूमने का मतलब हमें समझ में नहीं आ रहा है. हम अमित शाह, बीजेपी और प्रधानमंत्री से जानना चाहते हैं कि अमित शाह गुजरात के दंगों के समय कौन-सी धाराओं में गिफ्तार हुए थे.'

नेताओं के ऐसे 'जहरीले' बयान ऐसे वक्त में आ रहे हैं, जबकि अभी पहले दौर का चुनाव भी नहीं हुआ है. ऐसे में इस बात की आशंका बढ़ गई है कि अगर चुनाव आयोग ने वक्त रहते 'लगाम' नहीं लगाया, तो आने वाले दिनों में इस तरह की बातें और बढ़ सकती हैं.

बहरहाल, बिहार में चुनाव की तपिश लगातार तेज हो रही है. हर किसी को चुनाव की निर्णायक घड़ी का इंतजार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement