Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले RJD को झटका, रघुवंश ने पद छोड़ा, 5 MLC ने पार्टी

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को बड़ा झटका लगा है. आरजेडी के पांच विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) पार्टी का साथ दिया है.

रघुवंश प्रसाद सिंह (फाइल फोटो-PTI) रघुवंश प्रसाद सिंह (फाइल फोटो-PTI)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 23 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

  • तेज प्रताप को विधान परिषद भेजे जाने से नाराज हैं MLC
  • वंशवाद की राजनीति और तेजस्वी के नेतृत्व पर भी सवाल

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को बड़ा झटका लगा है. आरजेडी के पांच विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) पार्टी का साथ छोड़ दिया है. इसके अलावा आरजेडी के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, संजय प्रसाद, कमरे आलम, राधाचरण सेठ, रणविजय सिंह और दिलीप राय ने एमएलसी पद से इस्तीफा दे दिया है. इसकी पुष्टि विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कर दी है. पांचों नेता अब नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में शामिल होंगे.

इस्तीफा देने वाले सभी विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) लालू प्रसाद यादव के करीबी बताए जा रहे हैं. यह सभी आरजेडी की मौजूदा वंशवाद की राजनीति और तेजस्वी यादव के नेतृत्व से परेशान थे. दरअसल, 7 जुलाई को विधान परिषद की 9 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं. आरजेडी की ओर से तेज प्रताप यादव को प्रत्याशी बनाया जा सकता है.

बिहार की 9 MLC सीटों पर 6 जुलाई को चुनाव, नीतीश और तेजस्वी की अग्निपरीक्षा

आरजेडी के पास मौजूद विधायकों की संख्या के आधार पर 9 में से तीन सीटों पर उसकी जीत पक्की है. ऐसे में तेज प्रताप यादव की भी जीत पक्की है. तेज प्रताप यादव को विधान परिषद भेजे जाने से कई नेता नाराज हैं. इन्हीं नाराज नेताओं में 5 विधान परिषद सदस्य भी हैं, जो पार्टी छोड़ने वाले हैं.

Advertisement

किसके हिस्से में कितनी सीटें आएंगी

विधानसभा चुनाव से पहले होने वाले विधान परिषद के चुनाव को सेमीफाइनल माना जा रहा है. 9 एमएलसी सीटें विधानसभा सदस्यों की संख्या के आधार पर चुनी जानी हैं. ऐसे में एक विधान परिषद के लिए 27 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी. इस तरह से तीन आरजेडी और एक कांग्रेस का सदस्य चुना जाना तय है.

अमित शाह की वर्चुअल रैली, विपक्ष ने कहा-बिहार की जमीन पर नहीं उतर पाई

इन नेताओं का कार्यकाल हो गया पूरा

विधान परिषद की जिन 9 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं, उनका कार्यकाल मई के पहले सप्ताह में पूरा हो गया. मंत्री अशोक चौधरी, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारुण रसीद, हीरा प्रसाद बिंद, पीके शाही, सतीश कुमार, सोनेलाल मेहता, कृष्ण कुमार सिंह, राधामोहन शर्मा और संजय प्रकाश का कार्यकाल पूरा हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement