Advertisement

चार से 6 चरणों में हो सकते हैं बिहार विधानसभा चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव की ओर हर किसी की निगाहें टिकी हुई हैं. चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान कब करेगा, यह अभी तय नहीं है. लेकिन ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि प्रदेश में चुनाव 4 से 6 चरणों में हो सकते हैं.

चुनाव आयोग पर टिकी हैं देश की निगाहें चुनाव आयोग पर टिकी हैं देश की निगाहें
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव की ओर हर किसी की निगाहें टिकी हुई हैं. चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान कब करेगा, यह अभी तय नहीं है. लेकिन ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि प्रदेश में चुनाव 4 से 6 चरणों में हो सकते हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अब तक हुई चुनाव आयोग की बैठकों और रिपोर्ट की समीक्षा के बाद अनुमान है कि प्रदेश में चुनाव 4 से 6 चरणों में हो सकते हैं. प्रदेश में पहले भी चुनाव इतने ही चरणों में होते रहे हैं.

Advertisement

डेट तय करने में कई बातों का ध्यान
वैसे बिहार के चुनाव कितने फेज में हों, इसे तय करने में आयोग पहले के अनुभव को ध्यान में रखेगा. साथ ही चुनाव के प्रोग्राम तय करने में त्योहार, स्कूलों की परीक्षाएं, कानून व्यवस्था, सुरक्षा की स्थिति और मौसम को भी ध्यान में रखा जाएगा.

संवेदनशील इलाकों पर खास नजर
चुनाव आयोग ने धन और बाहुबल के इस्तेमाल की आशंका के लिहाज से संवेदनशील इलाकों की पहचान की है. आयोग की इन पर खास नजर रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement