Advertisement

बाढ़ से बेहाल बिहार, अब तक 119 मौतें, यूपी में भी गई 36 की जान

देश के कई राज्यों में बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. बिहार में बाढ़ से काफी तबाही हुई है, वहां पर मरने वालों की संख्या 98 पहुंच गई है. राज्य के 15 जिले बाढ़ की चपेट में हैं, जिसका प्रभाव सीधे तौर पर 93 लाख लोगों पर हुआ है. आने वाले एक हफ्ते में भी बारिश के आसार हैं.

बिहार में बाढ़ के हालात बिहार में बाढ़ के हालात

देश के कई राज्यों में बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. बिहार में बाढ़ से काफी तबाही हुई है, वहां पर मरने वालों की संख्या 119 पहुंच गई है. राज्य के 15 जिले बाढ़ की चपेट में हैं, जिसका प्रभाव सीधे तौर पर 93 लाख लोगों पर हुआ है. आने वाले एक हफ्ते में भी बारिश के आसार हैं. बिहार के अलावा यूपी में अब तक 36 और असम में 49 मौतें हो चुकी हैं.

Advertisement

पढ़ें किन जिलों में हुई कितनी मौत -

अररिया - 20

पूर्वी चंपारण - 14

पश्चिम चंपारण - 13

मधेपुरा - 12

सीतामढ़ी - 11

किसानगंज - 8

मधुबनी - 5

दरभंगा - 4

सहरसा - 3

सिहोर - 2

सुपूल - 1

राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, अभी तक करीब 3.59 लाख लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा चुका है. वहीं करीब 2.13 लाख लोगों को 504 रिलीफ कैंप में भेजा गया है.

 

 

उत्तरप्रदेश में मरने वालों की संख्या हुई 36

भारी बारिश के चलते उत्तरप्रदेश के 15 जिले बाढ़ से प्रभावित हुए है. गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, सखीमपुर खीरी, बलरामपुर सबसे ज्यादा प्रभावित है. उत्तरप्रदेश में मरने वालों की 36 हो चुकी है. अब तक लगभग 2500 लोगों को एनडीआरएफ की टीम ने बचाया है. साथ ही लोगों को खाने के पैकेट बांटे गए. इसके अलावा असम में भी बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या 49 हो गई है, यानी इस साल असम में बाढ़ के कारण कुल 119 लोग जान गंवा चुके हैं.

Advertisement

9 राज्यों में खराब हैं हालात

आपको बता दें कि पूरे देश में इस समय 9 राज्यों में बाढ़ के हालात हैं. एनडीआरएफ के अनुसार, बिहार, असम, यूपी, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, गुजरात, त्रिपुरा, ओडिशा के आपदा प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य के लिए करीब 113 टीमें तैनात की गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement