Advertisement

नीतीश कुमार की नींद नहीं टूटेगी, प्रवासी श्रमिक और बाढ़ प्रभावित कर रहे त्राहिमाम: तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रशासन ने कई जगहों पर बाढ़ राहत शिविर को बंद कर दिया है. ऐसी जगहों पर आरजेडी कार्यकर्ता निजी खर्चे से लालू रसोई का संचालन करके प्रवासी मजदूरों से लेकर बाढ़ पीड़ितों को भोजन करा रहे हैं.

तेजस्वी यादव (फाइल फोटो- पीटीआई) तेजस्वी यादव (फाइल फोटो- पीटीआई)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 16 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

  • बिहार में बाढ़ के कारण लोग प्रभावित
  • तेजस्वी यादव ने किया छपरा का दौरा

बिहार में लोग बाढ़ के कारण काफी प्रभावित हैं. इस बीच रविवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बिहार में बाढ़ से बिगड़ते हालात का जायजा लेने के लिए छपरा जिला गए थे. जहां पर उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनका दर्द साझा किया.

वहीं तेजस्वी यादव ने बिना किसी का नाम लेते हुए ट्वीट कर लिखा है, 'मूकमंत्री जी, कोरोना और बाढ़ की सच्चाई हवा-हवाई और वर्चुअल में नहीं दिखाई दी. आम जनता में जबरदस्त आक्रोश है. ये निकम्मी भ्रष्ट सरकार बदलेगी, तभी बिहार के भाग बदलेंगे.'

Advertisement

तेजस्वी ने एक और ट्वीट करते हुए कहा, '16 जिले, 130 प्रखंड और 81 लाख लोग बाढ़ से बुरी तरीके से प्रभावित हैं. नीतीश सरकार कुंभकरण निद्रा में हैं. प्रभावित पीड़ित लोग बता रहे हैं कि बाढ़ राहत और मदद के नाम पर लूट हो रही है. 40 लाख प्रवासी श्रमिक और 81 लाख बाद प्रभावित त्राहिमाम कर रहे हैं लेकिन मजाल है कि नीतीश कुमार की नींद टूटे.'

बाढ़ पीड़ित लोगों का दर्द सुनते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रशासन ने कई जगहों पर बाढ़ राहत शिविर को बंद कर दिया है. ऐसी जगहों पर आरजेडी कार्यकर्ता निजी खर्चे से लालू रसोई का संचालन करके प्रवासी मजदूरों से लेकर बाढ़ पीड़ितों को भोजन करा रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि जिस प्रदेश का मुख्यमंत्री जन आदेश को गिरवी रख देता हो, उससे किसी जन कल्याणकारी कार्य की अपेक्षा करना बेईमानी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement