Advertisement

अब बिहार में बंद होंगे अवैध बूचड़खाने, BJP से गठबंधन के बाद नीतीश सरकार का फैसला

पशुपालन विभाग ने पूरे राज्य में चल रहे अवैध बूचड़खानों की संख्या का पता लगाने के लिए एक टीम भी गठित की है. जिसके बाद इन सभी बूचड़खानों को बंद किया जाएगा.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 10 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST

बिहार सरकार ने राज्य के सभी अवैध बूचड़खानों को तुरंत बंद किए जाने का ऐलान किया है. पशुपालन मंत्री पशुपति पारस ने गुरूवार को विभागीय बैठक के दौरान ये आदेश जारी किया.

सरकार की तरफ से घोषणा की गई कि बहुत जल्द सभी बूचड़खानों पर छापेमारी की जाएगी और उन्हें बंद कराया जाएग. इन अवैध बूचड़खानों पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

Advertisement

टीम का गठन

पशुपालन विभाग ने पूरे राज्य में चल रहे अवैध बूचड़खानों की संख्या का पता लगाने के लिए एक टीम भी गठित की है. जिसके बाद इन सभी बूचड़खानों को बंद किया जाएगा. पशुपालन मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि इस वक्त सरकार के पास पूरे आंकड़े नहीं है कि राज्य में कितने अवैध बूचड़खाने काम कर रहे हैं.

गौरतलब है कि महागठबंधन सरकार में नीतीश कुमार ने अवैध बूचड़खानों पर किसी प्रकार की कार्रवाई करने से परहेज किया था. मगर बीजेपी के साथ सरकार बनाने के बाद सरकार एक्शन में है. उत्तर प्रदेश में अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई की तर्ज पर अब बिहार में भी अवैध बूचड़खानों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

बता दें कि यूपी में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद की कमान संभालते ही सूबे के अवैध बूचड़खानों को बंद कराने की कार्रवाई शुरू हो गई थी. पूरे राज्य के अलग-अलग इलाकों में प्रशासन ने अवैध बूचड़खानों को बंद करा दिया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement