Advertisement

नेपाल में भूस्खलन से कोसी का जलस्तर बढ़ा, बाढ़ का खतरा, हाई अलर्ट

बिहार के 4 जिलों में कोसी से बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है. मधेपुरा, सुपौल, सहरसा और खगड़िया, इन चार जिलों में बाढ़ के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने अलर्ट जारी किया है.

कोसी से बाढ़ का खतरा कोसी से बाढ़ का खतरा
aajtak.in
  • पटना,
  • 02 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST

नेपाल में भूस्खलन के कारण कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि से भारी तबाही का खतरा पैदा हो गया है. बाढ़ के खतरे के मद्देनजर राज्य सरकार ने इस नदी के तटीय भागों में पड़ने वाले सभी जिलों के पुलिस एवं प्रशासन को हाई अलर्ट कर दिया है और आपात स्थिति से निपटने के लिए सेना से मदद मांगी है.

आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधानसचिव व्यास ने बताया कि कोसी नदी इलाके में पड़ने वाले सभी आठों जिलों में तटबंध के भीतर रहने वाली करीब 1.5 लाख आबादी को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाने के लिए पुलिस एवं प्रशासन को लगाया गया है. बिहार-नेपाल सीमा से करीब 260 किलोमीटर दूर नेपाल भाग में कोसी नदी के जलग्रहण क्षेत्र अंतर्गत भोटे कोसी नदी में सिंधु पाल जिले के तहत खदी चौर के समीप बीती रात्रि अचानक भू-स्खलन और उसके कारण काफी मात्रा में पानी रुके होने की सूचना है.

Advertisement

व्यास ने बताया कि भू-स्खलन वाले स्थान पर हम लोगों ने अभियंताओं और अधिकारियों का दल रवाना किया है, जो भू-स्खलन के कारण भोटे कोसी नदी में जमा हो गए मलबे को हटाने के लिए नेपाल सेना के विस्फोट किए जाने पर तुरंत उसकी सूचना देगा. उन्होंने बताया कि सेना को सतर्क करने के साथ सुपौल, मधेपुरा और सहरसा जिलों में तैनात किए गए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के आठ दलों को मदद करने के लिए केंद्र द्वारा कोलकाता से एनडीआरएफ के सात अतिरिक्त दल भेजे गए हैं.

संकट की यह स्थिति ऐसे समय उत्पन्न हुई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर कल नेपाल जाने वाले हैं. व्यास ने बताया कि केंद्रीय जल आयोग के आंकलन के मुताबिक भूस्खलन वाले स्थान पर भोटे कोसी नदी में करीब 14 लाख क्यूसेक पानी जमा हो गया है, जबकि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकार को नेपाल स्थित भारतीय दूतावास ने भूस्खलन स्थल पर 25 लाख क्यूसेक पानी के जमा होने की सूचना दी है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि उन्होंने नेपाल सरकार से भूस्खलन के बाद नदी में गिरे भारी मलबे को विस्फोट कर हटाए जाने के बजाय उसमें छेदकर जमा पानी को प्रवाहित करने का अनुरोध किया है, ताकि अचानक आने वाली बाढ से बचा जा सके. बिहार सरकार वर्ष 2008 में नेपाल के कुसहा के समीप कोसी नदी के तटबंध टूटने के कारण आयी प्रलयंकारी बाढ की स्थिति से बचना चाहती है.

उल्लेखनीय है कि भारत-नेपाल सीमा स्थित कुसहा बांध के समीप 18 अगस्त 2008 को कोसी नदी का तटबंध टूटने से आयी प्रलयंकारी बाढ़ के कारण उत्तर बिहार के पांच जिलों में 250 लोगों की मौत हो गयी थी, तीस लाख लोग बेघर हो गये थे तथा 8.40 हेक्टेयर में खड़ी फसल बर्बाद हो गयी थी.

बिहार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि नेपाल प्रशासन द्वारा भूस्खलन बाद जमा मलबे को हटाने की स्थिति में कोसी नदी के जल बहाव एवं जल स्तर में वीरपुर बराज पर अत्यधिक वृद्धि होने की आशंका है. चौधरी ने बताया कि नेपाल सरकार द्वारा आज सुबह सूचित किया गया है कि भूस्खलन के कारण कोसी नदी में दस मीटर की उंचाई तक पानी का प्रवाह होगा जिससे कोसी तटबंध के आसपास बसे लोग प्रभावित होंगे.

Advertisement

चौधरी ने कहा कि संबंधित विभागीय अभियंताओं से अपने तटबंधों की सुरक्षा पूरी मुस्तैदी से करने और ऐहतियाती कार्रवाई तहत सभी बराज के गेट खोल दिए गए हैं, ताकि कोसी नदी का जलस्तर अधिक से अधिक नीचे चला जाए और पानी का बाहरी इलाके में फैलाव और बाढ के रूप में असर कम से कम हो.

चौधरी ने बताया कि जिला पदाधिकारियों को अलर्ट जारी कर वांछित ऐहतियाती कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है. चौधरी ने बताया कि कोसी तटबंध के आसपास बसे लोगों से अपील की गयी है कि वे शीघ्र ही अपने जिला प्रशासन द्वारा स्थापित शिविर में जाकर शरण लें. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी ने बताया कि एक आंकलन के मुताबिक भूस्खलन वाले स्थान पर जमा पानी में से 40 प्रतिशत के बिहार में अगले 14 घंटों के भीतर प्रवेश करने की संभावना जतायी गयी है.

उन्होंने कहा कि अचानक जल स्तर में वृद्धि होने की स्थिति में वीरपुर बराज को खुला रखने का निर्देश दिया गया है जिससे अधिक से अधिक पानी आगे की ओर प्रवाहित हो जाए. वीरपुर बराज की आठ लाख क्यूसेक तक जल प्रवाहित करने की क्षमता है. व्यास ने बताया कि विशेषज्ञों द्वारा अचानक आने वाली बाढ से कोसी तटबंध के चार स्थानों पर प्रभावित होने की आशंका के मद्देनजर उन स्थानों को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए अभियंताओं का दल कर रवाना कर दिया गया है. इस बीच, जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक भूस्खलन को हटाने का प्रयास जारी है. भूस्खलन के हटने पर जल के अत्यधिक प्रवाह का असर वीरपुर बराज और कोसी के बहाव पर पड़ेगा. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जल संसाधन विभाग के सचिव के नेतृत्व में अभियंता प्रमुख (उत्तर) और तकनीकी पदाधिकारियों का एक दल वायुयान और हेलिकाप्टर के जरिए वीरपुर के लिए रवाना हो गया हैं.

Advertisement

वहीं, कोसी तटबंध के भीतर रहने वाले करीब 1.5 लाख लोगों को निकालने के लिए सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, खगडिया, भागलपुर, अररिया, पूर्णिया और मधुबनी जिलों के प्रशासन ने प्रयास तेज कर दिए गए हैं और विस्थापितों के लिए सुपौल में 21, सहरसा में 28, खगडिया में 22 और मधेपुरा, मधुबनी और भागलपुर में दो-दो शिविरों का निर्माण किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement