Advertisement

बिहार: बिल पर लिखा था मुर्गी का दाना, छापे में निकली शराब, फंस गया रिकवरी एजेंट

बिहार के वैशाली में लोन नहीं चुकाने पर रिकवरी एजेंट ने एक ट्रक को पकड़ लिया और अपने ऑफिस में ले जाकर खड़ा कर दिया, लेकिन खाद्य विभाग की छापेमारी में ट्रक में शराब निकली. इसके बाद रिकवरी एजेंट को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

छापेमारी के बाद गिरफ्तार रिकवरी कंपनी का एजेंट (फोटो-सुजीत झा) छापेमारी के बाद गिरफ्तार रिकवरी कंपनी का एजेंट (फोटो-सुजीत झा)
सुजीत झा
  • पटना,
  • 05 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST

  • लोन नहीं चुकाने पर ट्रक को पकड़ा
  • ट्रक में निकली शराब, एजेंट अरेस्ट

 'गए थे हरि भजन को ओटन लगे कपास.' ये कहावत एक फाइनेंस कंपनी के लिए रिकवरी का काम करने वाले एजेंट पर पूरी तरह से फीट बैठ रही है, जो लोन की किस्त न चुकाने वाली गाड़ियों को पकड़ता है.

मगर जब वैशाली के जंदाहा की एक रिकवरी कंपनी ने किस्त न चुकाने वाले एक ट्रक को पकड़ा तो उसे शायद पता नहीं था कि किस मुसीबत में फंस रहा है. जब राज खुला कि ट्रक में क्या है तो शराब तस्करों के साथ अपने आप को हवालात में पाया. क्योंकि शराबबंदी वाले राज्य बिहार में उस ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है.

Advertisement

सड़क पर चल रही जिस गाड़ी की किस्त समय से नहीं जमा हो रही है उन्हें पकड़ने का काम रिकवरी एजेंट का होता है. जिन्हें फाइनेंस कंपनियां और बैंक हायर करते हैं. लेकिन वैशाली में जिस ट्रक को रिकवरी कंपनी ने पकड़ा उसमें भारी मात्रा में शराब की खेप मिली. जब्त शराब की खेप खासकर होली के मौके पर बिहार में खपाने के लिए मंगवाई गई थी. बरामद शराब के बड़े-बड़े पैकेट पर फेस्टिवल पैक के आकर्षक स्टिकर लगे थे. साथ ही शराब की बोतलों पर होली की स्पेशल प्रिटिंग भी दिखाई दी.

ये भी पढ़ेंः पुणे: हावड़ा एक्सप्रेस के कूड़ेदान में AK-47 के 11 कारतूस बरामद

गिरफ्तार रिकवरी एजेंट लाख सफाई दे रहा है लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं है. गिरफ्तार एजेंट संजय झा का कहना है कि उसकी कंपनी टाटा फिनांस.चोला मंडलम, मैग्मा सहित कई मोटर फाइनेंस कंपनियों के लिए रिकवरी एजेंट का काम करती है.

Advertisement

पकड़े गए ट्रक के बारे में संजय झा ने बताया कि इस ट्रक पर उतर प्रदेश के बुलंदशहर की एक फाइनेंस कंपनी का किस्त बकाया था. इसी बकाये को लेकर उसकी कंपनी ने ट्रक को पकड़ा. ट्रक पूरी तरह से सीलबंद था, इसलिए पता नहीं चला कि इसके अंदर क्या माल है. उसका कहना है कि इस गाड़ी का लोन भरा नहीं गया था. इसीलिए इस गाड़ी को जब्त कर ऑफिस में खड़ा किया गया . यह पता नहीं था कि इसमें क्या है. हमने चेक नहीं किया था. हमने इसकी बिल्टी देखी तो उस पर मुर्गी दाना लिखा हुआ था.

ये भी पढ़ेंः IMA घोटाला: दो IPS समेत कर्नाटक के 5 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज

लेकिन वैशाली जिले के उत्पाद विभाग को पता चल गया कि ट्रक में क्या है? विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर फाइनेंस कंपनी के जंदाहा स्थित कैम्पस में खड़े ट्रक पर छापा मारा. ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई. उसके बाद उत्पाद विभाग ने तत्काल ट्रक के साथ चल रहे दो तस्कर और रिकवरी एजेंट को गिरफ्तार कर लिया.

वैशाली जिले के उत्पाद इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. इसमें सीलबंद ट्रक से भारी मात्रा में शराब की खेप मिली है. शराब रिकवरी कंपनी में मिली, इसलिए ट्रक पर सवार 2 लोगों के साथ कंपनी के कर्ताधर्ता को भी गिरफ्तार किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement