Advertisement

बिहार: JDU और LJP में तल्खी बढ़ी, नीतीश को PM मोदी का कृपापात्र नेता बताया

जनता दल यूनाइटेड के नेता की ओर से चिराग पासवान को लड़का बच्चा कहे जाने को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी ने भी जवाबी हमला बोला और पार्टी के प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कृपा से बनने वाला मुख्यमंत्री बता दिया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फाइल फोटो (PTI) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फाइल फोटो (PTI)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 18 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

  • विजेंद्र यादव ने चिराग को 'लड़का बच्चा' कहा
  • इस पर एलजेपी नेता ने नीतीश पर निशाना साधा

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड और लोक जनशक्ति पार्टी के बीच हुआ विवाद सुलझने के बदले बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार में मंत्री विजेंद्र यादव ने लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान को “लड़का बच्चा” कह दिया.

Advertisement

चिराग पासवान पर हमला करते हुए विजेंद्र यादव ने कहा, “चिराग पासवान लड़का बच्चा है. बच्चे को कितना अनुभव है? वह तो कल पैदा हुआ है.”. जनता दल यूनाइटेड के नेता की ओर से चिराग पासवान को लड़का बच्चा कहे जाने को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी ने भी जवाबी हमला बोला और पार्टी के प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कृपा से बनने वाला मुख्यमंत्री बता दिया.

ये भी पढ़ें: बिहार में चुनाव से पहले बदल रहे समीकरण, महागठबंधन में भारी हलचल

अशरफ अंसारी ने कहा, “विजेंद्र यादव जैसे बड़े-बड़े नेता जनता दल यूनाइटेड में भरे पड़े हैं. वे यह बात भूल जाते हैं कि नीतीश कुमार की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद पर टिकी हुई है. बिहार सरकार बिहारियों को महामारी काल में मार रही है और अगर कोई बिहारियों की हक की आवाज उठाता है तो इन लोगों को चुभता है. जनता दल यूनाइटेड के नेता का एकमात्र मकसद होता है नीतीश कुमार की चाटुकारिता करना और अपना चेहरा चमकाना. यह लोग भूल जाते हैं कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कृपा पर मुख्यमंत्री बने हुए हैं”.

Advertisement

इससे पहले भी जेडीयू और एलजेपी नेताओं के बीच जुबानी जंग की कई खबरें आ चुकी हैं. दोनों पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर निशाना साधने में लगे हैं. बिहार चुनाव से पहले दोनों पार्टियों में तल्खी ज्यादा तेजी से बढ़ती दिख रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement