Advertisement

कीर्ति आजाद बोले, श्रीनिवासन रावण की तरह अहंकारी

क्रिकेटर से नेता बने कीर्ति आजाद ने जहां बीसीसीआई के सभी लोगों को भ्रष्‍ट कहा वहीं उन्‍होंने श्रीनिवासन की तुलना रावण से कर डाली. उन्‍होंने कहा कि हमें पहले ही शक था लेकिन अब उस पर मुहर लग गई है.

कीर्ति आजाद कीर्ति आजाद
aajtak.in
  • दरभंगा,
  • 28 मार्च 2014,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

क्रिकेटर से नेता बने कीर्ति आजाद ने जहां बीसीसीआई के सभी लोगों को भ्रष्‍ट कहा वहीं उन्‍होंने श्रीनिवासन की तुलना रावण से कर डाली. उन्‍होंने कहा कि हमें पहले ही शक था लेकिन अब उस पर मुहर लग गई है.

उन्‍होंने कहा कि अब वैसे किसी भी खिलाड़ी को नहीं खेलने देना चाहिए, जो शक के घेरे में है चाहे वह हमारे देश के खिलाड़ी हो या विदेश के. कीर्ति आजाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से बीसीसीआई के अध्‍यक्ष पद के लिए सुझाए गए सुनील गावस्‍कर वाकई ईमानदार छवि के व्‍यक्ति हैं. मैं उन्‍हें निजी तौर पर जानता हूं.

Advertisement

आजाद यहीं नहीं रुके, उन्‍होंने कहा कि जो लोग कहते है कि हम देश को चला सकते है तो हमें सिर्फ यही कहना है कि जो BCCI को नहीं चला सकते वे देश कैसे चला सकते है. राजनेता को सोचना चाहिए कि ये कितनी और बदनामी कराना चाहते है देश की. सबको मालूम है कि श्रीनिवासन रावण के तरह अहंकारी बन बैठा हुआ है फिर भी लोग उनका समर्थन कर रहे है.

ये सभी आपस में लूटखसोट मचाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement