Advertisement

कृष्ण ने बांसुरी के साथ राजनीति की, मैं भी ऑलराउंडर- तेज प्रताप

बॉलीवुड में कदम रखने को लेकर विरोधियों द्वारा मजाक बनाए जाने पर तेजप्रताप ने कहा कि भगवान कृष्ण बांसुरी बजाते थे और साथ ही राजनीति भी करते थे. इसी प्रकार वह भी राजनीति और बॉलीवुड दोनों में एक साथ बने रहेंगे. तेजप्रताप ने कहा कि वह ऑलराउंडर हैं और हर काम एक साथ कर सकते हैं.

तेजप्रताप यादव की फिल्म का पोस्टर तेजप्रताप यादव की फिल्म का पोस्टर
जावेद अख़्तर/रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 01 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 6:06 AM IST

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव अब बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. तेज प्रताप यादव की पहली हिंदी फिल्म रुद्रा: द अवतार जल्द बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है.

अपनी पहली हिंदी फिल्म को लेकर तेज प्रताप यादव ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत की और बताया कि इस फिल्म की शूटिंग बहुत जल्दी शुरू होगी. तेज प्रताप ने बताया कि इस फिल्म की कहानी बिहार और अन्य राज्यों में फैली अराजकता के इर्द-गिर्द लिखी गई है. तेज प्रताप ने बताया कि समाज में फैली अराजकता को किस प्रकार से दूर किया जाए इसको लेकर फिल्म बनाई जा रही है.

Advertisement

लालू के बेटे ने बताया कि यह उनकी पहली हिंदी फिल्म है. इससे पहले 2016 में उन्होंने एक भोजपुरी फिल्म 'उद्योग अपहरण' में मुख्यमंत्री की भूमिका निभाई थी. मगर किसी कारणवश यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई. हालांकि, तेजप्रताप ने इस बात की जानकारी गुप्त रखी कि इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक कौन हैं तथा इस फिल्म में उनकी नायिका कौन हैं?

तेज प्रताप ने बताया कि रुद्रा: द अवतार फिल्म में वह मुख्य भूमिका में रहेंगे. उन्होंने बताया कि यह फिल्म बिहार से जुड़ी हुई है, इसी वजह से इसकी शूटिंग भी बिहार की कई जगहों पर होगी.

बॉलीवुड में कदम रखने को लेकर विरोधियों द्वारा मजाक बनाए जाने पर तेजप्रताप ने कहा कि भगवान कृष्ण बांसुरी बजाते थे और साथ ही राजनीति भी करते थे. इसी प्रकार वह भी राजनीति और बॉलीवुड दोनों में एक साथ बने रहेंगे. तेजप्रताप ने कहा कि वह ऑलराउंडर हैं और हर काम एक साथ कर सकते हैं.

Advertisement

तेज प्रताप यादव ने केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान के सांसद बेटे चिराग पासवान पर भी तंज कसा और कहा कि उन्हें पहले बॉलीवुड में काम नहीं करके राजनीति में आना चाहिए था और उसके बाद बॉलीवुड में जाना चाहिए था तभी उनकी फिल्में हिट होती. गौरतलब है कि चिराग पासवान राजनीति में आने से पहले कुछ फिल्मों में काम कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement