Advertisement

अनंत सिंह की बढ़ सकती है मुश्किल, वॉयस सैंपल की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. भोला सिंह और उसके भाई मुकेश को हत्या की सुपारी देने से जुड़े वायरल ऑडियो में अनंत सिंह की आवाज का वॉयस सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आ गया. बाढ़ कोर्ट में गुरुवार को वॉयस सैंपल रिपोर्ट खोली गई. अधिकारियों का कहना है कि हत्या की साजिश वाले ऑडियो में अनंत सिंह की आवाज है.

अनंत सिंह (फाइल फोटो) अनंत सिंह (फाइल फोटो)
सुजीत झा
  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

  • अनंत सिंह की आवाज का वॉयस सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आ गया
  • बाढ़ कोर्ट में गुरुवार को वॉयस सैंपल रिपोर्ट खोली गई

बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. भोला सिंह और उसके भाई मुकेश को हत्या की सुपारी देने से जुड़े वायरल ऑडियो में अनंत सिंह की आवाज का वॉयस सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आ गया. बाढ़ कोर्ट में गुरुवार को वॉयस सैंपल रिपोर्ट खोली गई. अधिकारियों का कहना है कि हत्या की साजिश वाले ऑडियो में अनंत सिंह की आवाज है.

Advertisement

मोकामा के बाहुबली निर्दलीय विधायक अनंत सिंह की पत्नी ने आरोप लगाया था कि राजनीतिक कारणों से उनके पति को फंसाया गया है. उन्हें राज्य पुलिस पर भरोसा नहीं है. इसलिए सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने आशंका जताई थी कि जेल में अनंत सिंह की हत्या की जा सकती है.अनंत सिंह के पैतृक आवास से एके 47 और दो हैंड ग्रेनेड बरामद हुए थे. इसके बाद अनंत सिंह ने दिल्ली की एक अदालत में सरेंडर कर दिया था और अभी वह पटना की बेउर जेल में बंद हैं.

अनंत सिंह की पत्नी नीलम सिंह ने पटना में अनंत सिंह के सरकारी आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और इंसाफ की गुहार लगाई थी. इस दौरान नीलम सिंह काफी देर तक रोते हुए कहती रहीं कि सरकार पर उनको भरोसा नहीं है. इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा था कि राजनीतिक कारणों से उनके पति को फंसाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement