Advertisement

बिहार में महिला विधायक से मांगी गई 1 करोड़ रुपये की रंगदारी

विधायक बेबी कुमारी ने बताया कि इसकी सूचना राज्य और जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दे दी गई है. चुनाव के दौरान भी उन्हें अज्ञात अपराधियों द्वारा धमकी भी दी गई थी. नक्सलियों ने उनको लेवी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी है.

मुकेश कुमार/IANS
  • मुजफ्फरपुर,
  • 18 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर के बोचहा से निर्दलीय विधायक बेबी कुमारी से एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. नक्सलियों ने उनके मोबाइल फोन पर मैसेज भेजकर एक करोड़ रुपये की लेवी की मांग की है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

विधायक बेबी कुमारी ने बताया कि इसकी सूचना राज्य और जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दे दी गई है. चुनाव के दौरान भी उन्हें अज्ञात अपराधियों द्वारा धमकी भी दी गई थी. नक्सलियों ने उनको लेवी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी है.

Advertisement

मिठनपुरा थाना प्रभारी किरण कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. मैसेज के अंत में 'लाल सलाम' लिखा हुआ है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि यह मैसेज किसी नक्सली संगठन द्वारा भेजा गया हो. इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement