Advertisement

मुजफ्फरपुर कांड: पूर्व मंत्री दामोदर रावत के बेटे से जुड़े तार, JDU ने निकाला

दरअसल इस मामले की जांच कर रही सीबीआई को इस बात के सबूत मिले हैं कि इस कांड के मुख्य आरोपी बृजेश ठाकुर के राजीव रावत के साथ संबंध थे. इस बात का खुलासा होने के बाद जेडीयू ने राजीव रावत को पार्टी से निकाल दिया है.

राजीव रावत (फाइल फोटो) राजीव रावत (फाइल फोटो)
परमीता शर्मा/रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 19 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST

मुजफ्फरपुर कांड में तार जुड़ने के बाद समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को इस्तीफा देना पड़ा था और अब एक और पूर्व मंत्री के तार इस कांड से जुड़ते नजर आ रहे हैं जिसको लेकर जेडीयू ने कड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, मुजफ्फरपुर कांड की जांच कर रही सीबीआई के रडार पर पूर्व समाज कल्याण विभाग के मंत्री दामोदर रावत और उसके बेटे राजीव रावत आ गए हैं.

Advertisement

मामले की जांच कर रही सीबीआई को इस बात के सबूत मिले हैं कि इस कांड के मुख्य आरोपी बृजेश ठाकुर के राजीव रावत के साथ संबंध थे. इस बात का खुलासा होने के बाद जेडीयू ने राजीव रावत को पार्टी से निकाल दिया है. राजीव रावत युवा जेडीयू का प्रदेश महासचिव था और उस पर कार्रवाई करते हुए जेडीयू  ने उसे पार्टी से निकाल दिया है.

हालांकि, युवा जेडीयू के अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कहा कि राजीव रावत को पार्टी ने अनुशासनहीनता की वजह से  बाहर का रास्ता दिखाया है. माना जा रहा है कि मुजफ्फरपुर कांड को लेकर CBI जल्द पूर्व समाज कल्याण विभाग के मंत्री दामोदर रावत और उसके बेटे से पूछताछ कर सकती है.

सूत्रों की मानें तो सीबीआई को इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं कि बृजेश रावत के मुजफ्फरपुर स्थित RM होटल में राजीव रावत अपने दोस्तों के साथ अक्सर जाया करता था और अय्याशी किया करता था. बृजेश ठाकुर ने राजीव रावत का सहारा लेकर ही उस वक्त के समाज कल्याण मंत्री दामोदर रावत से संपर्क साधा और उनके मंत्री रहते समाज कल्याण विभाग से उन्हें अपने एनजीओ के लिए पैसा मिला. तत्कालीन समाज कल्याण विभाग के मंत्री दामोदर रावत पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने बृजेश ठाकुर को अवैध तरीके से फायदा पहुंचाया.

Advertisement

बीते 8 अगस्त को बृजेश ठाकुर ने इस बात का खुलासा किया था कि वह समाज कल्याण विभाग की मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा को जानता है जिसके बाद विवादों में घिरी बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने इस्तीफा दे दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement