Advertisement

मुजफ्फरपुर केस में CBI ने की लीपापोती, केंद्र सरकार करे भंग: उपेन्द्र कुशवाहा

बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह में किसी भी बच्ची की हत्या न होने की सीबीआई के खुलासे के बाद जेडीयू ने जहां राहत की सांस ली है तो वहीं विपक्ष सीबीआई जांच पर ही सवाल उठा रहा है.

उपेन्द्र कुशवाहा (फाइल फोटो) उपेन्द्र कुशवाहा (फाइल फोटो)
सुजीत झा
  • पटना,
  • 09 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

  • मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में किसी बच्ची की हत्या नहीं हुई- CBI
  • कुशवाहा ने कहा कि केन्द्र सरकार को CBI को भंग कर देना चाहिए

बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह में किसी भी बच्ची की हत्या न होने के सीबीआई खुलासे के बाद जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने जहां राहत ही सांस ली है तो वहीं विपक्ष सीबीआई जांच पर ही सवाल उठा रहा है. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि केन्द्र सरकार को सीबीआई को भंग कर देना चाहिए.

Advertisement

उधर जेडीयू ने कहा कि सीबीआई की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दिए गए जवाब से साफ हो गया कि बालिका गृह कांड में किसी बच्ची की हत्या नहीं हुई थी. पार्टी के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि सीबीआई की इस जांच ने विपक्ष की अफवाह और झूठ की हवा निकाल दी.

सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अपने दिए जवाब में कहा है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में किसी बच्ची की हत्या नहीं हुई है. बुधवार को सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि शेल्टर होम में किसी लड़की के गायब होने की पुष्टि नहीं हुई है.

सभी लड़कियां जीवित

सीबीआई के मुताबिक जिनकी हत्या का शक जताया गया था वो सभी लड़कियां जीवित पाई गई. मुजफ्फरपुर में पाई गई हड्डियां कुछ अन्य वयस्कों की पाई गई हैं. सीबीआई ने अपनी जांच में ये साफ किया है कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में किसी भी नाबालिग की हत्या नहीं की गई थी. सीबीआई का दावा है कि इस हत्या के कोई सबूत नहीं मिले और सभी 35 लड़कियां जीवित पाई गई.

Advertisement

लेकिन बिहार के विपक्षी दल सीबीआई की इस जांच को मानने को तैयार नहीं दिख रहे हैं. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि बालिका गृह में जिस तरह से कई नरकंकाल मिले, सबूत और बच्चियों की गवाही आई, इसके बावजूद सीबीआई ने मामले की लीपापोती कर दी. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि पहले से ही आशंका थी कि सीबीआई नीतीश कुमार को क्लीन चिट देगी. उधर कांग्रेस ने भी सीबीआई जांच पर सवाल उठाए और कहा कि इस सरकार में कुछ भी संभव है.

जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि सीबीआई ने अपने जवाब में स्पष्ट कहा है कि वहां मिले नरकंकाल किसी व्यस्क के थे, न कि किसी बच्ची के. जिन 35 बच्चियों में से हत्या की बात आ रही थी वो सभी जीवित हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में कानून राज है. यहां अपराध और अपराधियों के लिए कोई रियायत नहीं है और विपक्ष किस मुंह से महिला उत्पीड़न की बात करता है, जिसके कई नेताओं पर बलात्कार के आरोप है और वो पार्टी मे बने हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement