Advertisement

नीतीश कुमार एक बार फिर चुने गए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली में हो रही जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फोटो क्रेडिट- @NitishKumar) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फोटो क्रेडिट- @NitishKumar)
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

  • जेडीयू के फिर अध्यक्ष चुने गए नीतीश कुमार
  • 2022 तक बने रहेंगे जेडीयू के अध्यक्ष

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली में हो रही जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए. नई दिल्ली स्थित मावलंकर हॉल में जनता दल यूनाइटेड की बैठक हुई थी जिसमें देशभर से आए प्रतिनिधि मौजूद रहे.

नीतीश कुमार का यह कार्यकाल 2022 तक रहेगा. नीतीश कुमार 2016 में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे. 2016 में जब शरद यादव पार्टी अध्यक्ष पद के पद से हटे थे तब उनकी जगह नीतीश कुमार ने पार्टी संभालने की जिम्मेदारी ली थी.

Advertisement

बिहार में 2020 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में पार्टी एक बार फिर पांव जमाने के लिए बड़े स्तर पर रणनीति तैयार कर रही है. नीतीश कुमार एक बार फिर से चुनाव मोड में आएंगे.

दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) और जेडीयू के बीच गठबंधन भी नहीं है. ऐसे में नीतीश कुमार की  पूरी कोशिश होगी कि बिहार के वोटरों को कैसे साधा जाए. इसके लिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर रणनीति भी तैयार कर रहे हैं.

प्रशांत किशोर का बैकअप

प्रशांत किशोर राजनीतिक पार्टियों के लिए रणनीति तैयार करने के लिए जाने जाते हैं. प्रशांत किशोर अब जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं.

ऐसे में बिहार में अपनी पार्टी के लिए वे विशेष तौर पर रणीनित तैयार करेंगे. बिहार में एनडीए गठबंधन के बाद भी जेडीयू की कोशिश रहेगी कि किसी तरह पार्टी का प्रदर्शन बेहतर किया जाए जिससे बिहार में जेडीयू की पकड़ मजबूत हो.

Advertisement

दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने झारखंड में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. झारखंड के बाद दिल्ली में भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के दो सहयोगी दलों, नेतृत्व कर रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जेडीयू की राहें जुदा हो गई हैं. ऐसे में प्रशांत किशोर को नई जिम्मेदारी दिल्ली संभालने को मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement