Advertisement

जोकीहाट की हार से तिलमिलाई BJP, बोली- अभी बच्चे हैं तेजस्वी

बता दें कि जोकीहाट विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल ने काफी बड़ी जीत हासिल की है. यहां आरजेडी उम्मीदवार शाहनवाज आलम ने करीब 40 हज़ार वोटों से जीत दर्ज की. जीत के बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला.

बीजेपी नेता मंगल पांडेय बीजेपी नेता मंगल पांडेय
सुजीत झा
  • पटना ,
  • 31 मई 2018,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST

जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव में आरजेडी की जीत से बीजेपी तिलमिला गई है. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जोकीहाट के परिणाम आने के बाद जिस प्रकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला. उसके बाद बीजेपी की ओर से राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मोर्चा संभाला है.

मंगल पांडेय ने तेजस्वी यादव को सलाह दी है कि वो अभी राजनीति में बच्चे हैं. अभी तक जितना सीखे हैं, उतना ही बोलें, शब्दों का चुनाव संयम से करें नहीं तो बिहार की जनता उनकी पार्टी को आने वाले चुनाव में ऐसा सबक देगी कि उनको चेहरा दिखाने में भी लाज लगेगा.  

Advertisement

बता दें कि जोकीहाट विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल ने काफी बड़ी जीत हासिल की है. यहां आरजेडी उम्मीदवार शाहनवाज आलम ने करीब 40 हज़ार वोटों से जीत दर्ज की. जीत के बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला.

उन्होंने कहा, 'नीतीश ने यहां ऐसे उम्मीदवार को उतारा जो मूर्ति चोरी करने का काम करता था, उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.'

बीजेपी दफ्तर में मंगल पाण्डेय ने अपने विभाग की उपलब्धियों के बारे में बताने के लिए बुलाया था, लेकिन जोकीहाट के नतीजे आने के बाद पूरा मामला राजनीति पर शिफ्ट हो गया. मंगल पाण्डेय ने जोकीहाट के चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'एक सीट  जीतकर ज्यादा खुश नहीं हो. शब्दों का चुनाव संयम से करें नहीं तो बिहार की जनता उनकी पार्टी को आगामी चुनाव में ऐसा सबक सिखाएगी की उनको अपना चेहरा दिखाने में लाज लगेगा.'

Advertisement

पांडेय ने आगे कहा, 'पहले भी उपचुनाव में कई बार उनकी पार्टी की जीत हुई तो इनके पिता बहुत बोलते थे. लोकसभा के चुनाव के परिणाम आने के बाद उनको समझ में आ गया था कि बिहार की जनता क्या करती है. उस वक्त खिड़की दरवाजा बंद कर छिप गए थे वो दिन नहीं भूलें.'

मंगल पाण्डेय ने कहा, 'आज एक सीट जीतकर तेजस्वी बहुत बोल रहे हैं, दिन में 12 बजे ही संवाददाता सम्मेलन करने लगे. कर्नाटक में भी वही लोग हाथ मिलाये हैं, जिनके ऊपर सीबीआई का केस चल रहा है. जो विदेशों में काला धन जमा किए हुए हैं. इनका गठबंधन जबरदस्ती का है वो चलने वाला नहीं है. इन सभी पार्टियों में छटपटाहट लगी हुई है कि कैसे जल्दी सत्ता में आएं और फिर से भ्रष्टाचार शुरू करें और अनर्गल पैसा कमाएं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement