Advertisement

पटना के शेल्टर होम में 2 महिलाओं की संदिग्ध मौत, संचालक गिरफ्तार

पटना के शेल्टर होम में रहने वाली दो महिलाओं की संदिग्ध मौत के मामले ने विपक्ष को एक बार फिर नीतीश कुमार के खिलाफ मुखर होने का मौका दे दिया है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 13 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

बिहार का मुजफ्फरपुर कांड अभी ठंड़ा भी नहीं पड़ा की, पटना में एक शेल्टर होम में दो महिलाओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से बवाल मच गया. यही नहीं दोनों महिलाओं के आनन फानन अंतिम संस्कार करने की कोशिश ने मामले को और भी ज्यादा उलझा दिया.

पटना के आसरा शेल्टर होम में दो महिलाओं की मौत की ख़बर ने बिहार में एक बार फिर हंगामा बरपा दिया है. एक बार फिर शेल्टर होम में रहने वाली महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं. बताया जा रहा है कि 10 अगस्त के इस शेल्टर होम से कुछ महिलाओं ने भागने की नाकाम कोशिश की थी और उसी रात ही इसी शेल्टर होम से दो महिलाओं की मौत की खबर आई. आनन फानन में शेल्टर होम की देख रेख करने वालों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया.

Advertisement

पटना पीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट राजीव रंजन ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया "दो महिलाओं को उपचार के लिए लाया गया था. लेकिन वे दोनों ही जीवित नहीं थीं."

अब मर चुकी महिलाओं का इलाज क्या होता, लिहाज़ा पोस्टमॉर्टम हुआ और पोस्टमॉर्टम में बताया गया कि दोनों की मौत बीमारी से हुई. लेकिन प्रशासन जब तक अलर्ट होता तबतक एक महिला का अंतिम संस्कार भी हो चुका था. फिर भी प्रशासन सख्त हुआ. तुरंत ही शेल्टर होम के संचालक और मालिक को गिरफ्तार किया गया.

पटना के डीएम कुमार रवि ने बताया "मामला प्रशासन के संज्ञान में है. इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है." इस मामले में गिरफ्तारी तो हो गई, मगर सवाल अब तक नहीं सुलझा कि महिलाओं की मौत की वजह दरअसल थी क्या. डीएम और एसएसपी रात में शेल्टर होम की जांच के लिए पहुंचे तो पता चला कि शेल्टर में रहने वाली महिलाएं किसी न किसी बीमारी से जूझ रही हैं.

Advertisement

पटना के डीएम की मानें तो कई महिलाएं मानसिक बीमारी से जूझ रही हैं. किन परिस्थितियों में दोनों महिलाओं की मौत हुई ये जानने के लिए दोबारा पोस्टमॉर्टम कराया गया है. लिहाजा सोमवार को पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आनी है. तभी कुछ साफ हो पाएगा कि मौत की वजह क्या थी और शेल्टर होम का सच क्या है. इस केस के सामने आने से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विपक्ष हमलावर नजर आ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement