Advertisement

बिहार में शराब तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, हवलदार की मौत

बिहार के समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र में शराब तस्कर और पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ एक हवलदार की मौत हो गई. वहीं, इस घटना में थानाध्यक्ष घायल हो गए हैं. मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. उनके आने से पहले शराब तस्कर फरार हो चुके थे. उनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

बिहार के समस्तीपुर जिले की घटना बिहार के समस्तीपुर जिले की घटना
मुकेश कुमार
  • पटना,
  • 28 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

बिहार के समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र में शराब तस्कर और पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ एक हवलदार की मौत हो गई. वहीं, इस घटना में थानाध्यक्ष घायल हो गए हैं. मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. उनके आने से पहले शराब तस्कर फरार हो चुके थे. उनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, सरायरंजन थाना क्षेत्र के इन्द्रवारा केवल में पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप आने वाली है. सूचना मिलते ही सरायरंजन थाना प्रभारी अपने कुछ साथियों के साथ देर रात छापा मारने पहुंचे गए. उनके आते देख तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसमें हवलदार अनिल कुमार की मौत हो गई. थाना प्रभारी मनोज सिंह घायल हो गए.

इतना ही नहीं कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस और तस्करों के बीच करीब 50 राउंड फायरिंग की सूचना है.

बताते चलें कि बिहार में शराबबंदी के बाद से इसकी तस्करी बड़े पैमाने पर की जा रही है. सूबे के सीमावर्ती इलाकों से शराब की सप्लाई की जाती है. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग की टीम ने एक करोड़ रुपये मूल्य की शराब जब्त की थी. यहां से दो शराब तस्करों विकास सिंह और वागेश्व को गिरफ्तार किया गया था. दोनों शराब के थोक सप्लायर थे.

Advertisement

एक शख्त तो रहता दिल्ली में था, लेकिन यहां से बिहार के मिथिलांचल में शराब की खेप भेजकर धंधा करता था. आरोपी गोविंग ठाकुर को गुप्त सूचना के आधार पर दरभंगा पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस को गोविंद की महीनों से तलाश थी. उसकी मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे बहादुरपुर के देकुली गांव स्थित उसके ससुराल से गिरफ्तार किया गया.

हालही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि शराबबंदी ऐतिहासिक कदम है. इससे समाज में कई सकारात्‍मक बदलाव आए हैं. उन्‍होंने शराबबंदी का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के अपनी सरकार के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि इससे अपराध, घरेलू हिंसा और सड़क हादसों में कमी आई है. इस मुद्दे पर एक क़दम भी पीछे नहीं हटेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement